स्लम एरिया के बच्चों हेतु ब्रह्माकुमारी संस्थान में एक दिवसीय समर कैंप का आयोजन

0
403

रीवा,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शांतिधाम जिला रीवा में एक दिव्य नगरी  निराला नगर के बच्चों के लिए समर कैंप वा पिकनिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में  के निराला नगर स्लम एरिया के बच्चों को विशेष रूप से समरकैम्प वा पिकनिक के रूप में आमंत्रित किया गया था जिसमें कई बच्चे बहुत ही खुश और आनंदित हो करके अपनी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी ,जिसमें अरमान, पंकज, अंजलि , पवन ,गणेश, पंकज ,सागर ,प्रीति , गुंजन ,वंदना ,रिया ,दुर्गा, नीरज ,धीरज ,साक्षी ,सत्यम ,और शिवम सहित कई बच्चों ने अपने सांस्कृतिक नैतिक और ज्ञान पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बहन  विंध्य की लोकप्रिय गायिका श्रीमती डॉक्टर नीलिमा भारद्वाज रही और विशिष्ट अतिथि के रूप में के मृदुभाषी, वा गीतकार  नीलेशश्रीवास्तव उपस्थित रहे। ब्रह्माकुमारी संस्थान की  क्षेत्रीय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी निर्मला दीदी ने बच्चों को बहुत ही प्यार, सम्मान वा  उपहार और स्टेशनरी का सामान भेंट किया और बच्चों को प्रसाद वितरण किया गया । बच्चों ने दृढ़ संकल्प किया कि वह समाज को सुखी बनाएंगे ,नशा मुक्त रहेंगे और अपने पूरे परिवार को नशा मुक्त बनाएंगे।  गीतकार निलेश श्रीवास्तव ने बच्चों को उमंग, उत्साह और प्रेरणा के गीत के साथ प्रकृति और वातावरण को सुंदर बनाए रखने हेतु वृक्ष लगाने वृक्षों की रक्षा करने और पर्यावरण के प्रति सभी बच्चों को जागरूक किया और पूरे समाज को श्रेष्ठ बनाने हेतु अपनी कविताओं में प्रेरणा दिया।। कार्यक्रम के लिए आभार बीके दीपक तिवारी प्राचार्य ने किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें