खंडवा,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय भाग्योदय भवन खंडवा में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए शिक्षाविदों का सम्मान किया गया।
उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शरद हरणे जी, शासकीय मेडिकल कालेज के डीन डॉ. अनंत पंवार जी, जिला परियोजना समन्वयक श्री पी. एस. सोलंकी जी एवं फादर जयंत जी उपस्थित हुए, कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी ब्र.कु. शक्ति दीदी ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत नृत्य एवं दीप प्रज्जवलन के द्वारा किया गया, तत्पश्चात मंचासीन अतिथिगणों का सम्मान तिलक, दुपट्टे, एवं श्रीफल से ब्रह्मकुमारी बहनों द्वारा किया गया, इस अवसर पर डॉ. अनंत पवार ने कहा कि शिक्षक दिवस शिक्षकों का आदर करने का विशेष दिन होता है, शिक्षक हमें शिक्षा देकर समाज में एक नई पहचान दिलाते है, शिक्षक में वह सामर्थ होती है जो विद्यार्थी को एक साधारण मनुष्य से देवता तुल्य बना देते है, श्री पी. एस. सोलंकी जी ने कहा कि जब ईश्वर बहुत प्रसन्न होते है तो मनुष्य का जन्म देते है, परन्तु ईश्वर जब बहुत-बहुत-बहुत प्रसन्न होते है तो मनुष्य को शिक्षक बनाते है, देश को आगे ले जाने एवं राष्ट्र के निर्माण में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, ब्रह्मकुमारी शक्ति दीदी ने कहा कि शिक्षक वह सीड़ी होता है जो स्वयं तो वहीँ रहता है पर अपने विद्यार्थी को उचाईयों पर पंहुचा देता है, परमपिता परमात्मा भी हम सभी के परम शिक्षक है जो हमें ज्ञान रूपी शिक्षा देकर नर ने नारायण बनाने का दिव्य कर्तव्य कर रहे है ।
तत्पश्चात आयोजन में विशेष आमंत्रित प्रोफ़ेसरगण, शिक्षकगण एवं शिक्षा से जुड़े हुए शिक्षाविदों को श्रीफल, दुपट्टा, प्रमाणपत्र, तुलसी का पौधा एवं ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया गया।
ब्र.कु. सुरेखा बहन ने उपस्थित गणमान्यजनों को राजयोग मेडिटेशन का महत्त्व बताते हुए सायलेंस की शक्ति की अनुभूति कराते हुए मेडिटेशन कराया, तत्पश्चात कार्यक्रम का समापन आभार द्वारा किया गया।