मुख पृष्ठसमाचारगाडरवारा : बेटी दिवस प्रति किया गया बेटीयों का सम्मान

गाडरवारा : बेटी दिवस प्रति किया गया बेटीयों का सम्मान

बेटियों के महान बनने का साधन “राजयोग” _ब्र कु कुसुम बहन जी

गाडरवारा,मध्य प्रदेश। ब्रह्मा कुमारीज प्रभु उपवन भवन गाडरवारा सेवा केंद्र के तत्वावधान में बेटी दिवस के उपलक्ष्य में “देश की शान बेटियां “, आध्यात्मिक स्नेह मिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन क्षेत्रीय संचालिका ब्रह्माकुमारी कुसुम बहन जी के पावन सानिध्य में दीप प्रज्वलित व केक काटकर आयोजित किया गया । इस अवसर पर दीदी जी ने कहा की साधारण कन्या भी शिव से शक्ति पाकर शक्ति स्वरूपा बन जाती हैं ।जिनका यादगार धन की देवी मां लक्ष्मी ,विद्या की देवी मां सरस्वती , तथा दुर्गुणों का नाश करने वाली मां दुर्गा हैं।पवित्रता प्रदान करने वाली मां गंगा एवं नर्मदा जी के रूप में आज मनुष्य पूजन करते हैं ,परंतु आज विडंबना है की मनुष्य  जिन देवियों की मूर्ति स्थापित करके पूजन अर्चन उपासना करते हैं करते हैं, भूखे प्यासे  पहाड़ियों पर दर्शन करने जाते हैं उन्ही देवियों पर घर में अत्याचार और भ्रूण हत्या जैसा खराब काम करते हैं ।दीदी ने कहा अब हर एक बेटी को शिव शिव शक्ति लेकर शक्तियां लेकर शक्ति स्वरूपा बन विश्व का कल्याण करना है।इस अवसर पर जिले भर से आई अनेक बेटियों का स्वर्णिम हार पहना कर सम्मान किया गया। कला एवं संस्कृति विभाग की बेटियों द्वारा  शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई इस अवसर पर सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी उर्मिला बहन जी ने भी बेटियों को सशक्त बनाने की प्रेरणा देते हुए शुभकामनाएं प्रदान की।विशेष बात यह थी की बेटियों साथ साथ माताओं ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।नवरात्रि की पूर्व संध्या पर एक साथ अनेक तपस्विनी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बहनों बेटियों को ब्रह्मा भोजन कराके उनका सम्मान करके आशीर्वाद प्राप्त कर अनेक भाई बहनों ने अपने भाग्य की सराहना की।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments