मुख पृष्ठसमाचारबहल: सुसंस्कारों की धरोहर भारत की बेटियां कार्यक्रम में 51 बेटियों को...

बहल: सुसंस्कारों की धरोहर भारत की बेटियां कार्यक्रम में 51 बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में प्राप्त विशेष उपलब्धि को लेकर सम्मानित किया गया

बहल,हरियाणा: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बहल सेवा केंद्र दवारा आयोजित सुसंस्कारों की धरोहर भारत की बेटियां कार्यक्रम में 51 बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में प्राप्त विशेष उपलब्धि को लेकर सम्मानित किया गया।आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण को लेकर इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारे पुलिस उप अधीक्षक जगत सिंह मोर ने बेटियों को सम्मानित किया और दुर्गा सप्तमी के आयोजन के उपलक्ष्य में अपने हाथों से भोजन भी करवाया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डीएसपी मोर ने कहा कि युवा पीढ़ी को सुसंस्कारित और चरित्रवान बनाकर ही स्वस्थ समाज की परिकल्पना की जा सकती है। वर्तमान दौर में संस्कारों का हनन हुआ है और संस्कारों को बचाने के लिए ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्रों ने अहम भूमिका निभाई है। देश की उन्नति और प्रगति के लिए जरूरी है कि युवा पीढ़ी सुशिक्षित, सुसंस्कारित तथा सचरित्रवान और नशा-व्यसनों से दूर रहने रहने वाली तैयार करनी होगी। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता कैथल केंद्र की निर्देशिका राजयोगिनी पुष्पा दीदी ने कहा कि वर्तमान में बेटियों को सुसंस्कारित बनाने में अभिभावक अपनी रचनात्मक भूमिका अदा करें। वही बेटियों को चाहिए कि वे अपने आत्मबल को मजबूत बनाएं और हर परिस्थिति से लड़ने का मादा रखें। अपने आप को सात्विक बनाकर अच्छे विचार और अच्छा रखरखाव व मर्यादापूर्ण पहनावे को तवज्जो देकर भारतीय संस्कृति की धरोहर को कायम रखें। कार्यक्रम की आयोजक बीके शकुंतला ने कहां कि आज का कार्यक्रम बेटियों को समर्पित है और 51 बेटियों को सम्मानित करते हुए हर्ष हो रहा है। बेटियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल की हैं वे अब शिक्षित भी हैं और आर्थिक रूप से अपने पैरों पर भी खड़ी हैं और आशा व्यक्त की जा रही है कि आने वाले वक्त में बेटियां आधयात्मिक दृष्टिकोण से भी  सशक्त होंगी और अपने कुल व परिवार को अपने भावों से, अपने विचारों से और अपनी उपलब्धियों से परिपूर्ण करेंगी। तोशाम सेवाकेंद्र प्रभारी बी के मंजु बहन ने अपने मुख्य वक्तव्य में कहा किआप  जब भी किसी कार्य के लिए घर से निकलें तो अपने को पवित्रता और दिव्यता के आवरण से ढांप कर बाहर निकलें ताकि किसी भी बुरी दृष्टि का आप पर प्रभाव न पड़े । उन्होंने नसीहत देते हुवे कहा कि दुःशासन और रावण जैसी आसुरी शक्तियों से बचाव के लिए अंदर ही अंदर ये अभ्यास करें कि मैं एक पवित्र आत्मा देव स्वरूप आत्मा हूँ । जुई कलाँ सेवाकेंद्र से बी के निर्मला ने कॉमेंट्री द्वारा राजयोग का अभ्यास करवाया । इससे पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भावपूर्ण याद किया गया और उनके जीवन वृतांत पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर बहल थाना के प्रभारी सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने कहा कि ट्रेन, बस या रास्ते चलते कोई भी आप से छेडछाड़ करे तो तुरंत 112 नम्बर डायल करें , हम तुरन्त आपकी सहायता में हाजिर होंगे । ढिगावा मंडी सेवाकेंद्र प्रभारी बी के पूनम ने कन्याओं और अभिभावकों को अलग अलग प्रतिज्ञा कराई । मुख्य अतिथि जगत सिंह मोर और बी के पुष्पा दीदी ने सभी कन्याओं को मोमेंटो भेंट किये ।मुकुट ,माला,तिलक व लाल चुन्नी से सजी सभी कुमारियाँ मंदिर की देवियों समान लग रही थी। कार्यक्रम में  दैनिक जागरण के संवाददाता पुरुषोत्तम भोल्याण को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया ।  इस अवसर पर रीडर रोहतास पूनिया, पंचायत समिति के पूर्व चेयरमैन सुमन बाला पनिहार, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन सुशील केडिया, एनआरआई बजरंग लाल खन्ना, सज्जन कुमार साबू, बहल सरपंच गजानन्द अग्रवाल, संवाददाता पुरुषोत्तम भोल्याण, मनोज कुमार महमिया, बीके दिव्यता, बीके मीनू, बजरंग लाल,रोशन लाल, रामसिंह, सुनील कुमार, राजेश जायसवाल, संजय कुमार, सहित केंद्र के  बहन व भाई तथा कस्बे के अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 250 लोगों ने शिरकत की ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments