जम्मू:जम्मू और कश्मीर: राज्य के आर एस पूरा क्षेत्रको नशा मुक्त करने की दिशा में “मेरा जम्मू , व्यसन मुक्त जम्मू” के लक्ष्य को साकार करने की अभिलाषा रखते हुए 13/10/2022 को केंद्रीय विद्यालय, मीरान साहिब परिसर में 1025 विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए मॉर्निंग असेंबली में हुए नशा मुक्ति जागरूकता की एक रिपोर्ट।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बी. के. राजीव ने सभी को बताया की हमारे युवाओं को मोबाइल और नशीले पदार्थों का भयानक वायरस पकड़ रहा है। यदि आज का युवा इससे सचेत ना हुआ तो अपने ही हाथों अपने सुंदर भविष्य को तबाह कर लेगा जो हम सबके लिए सबसे बड़ा खतरा है। अपने वक्तव्यों में उन्होंने सबको प्रोत्साहित करते हुए आगे बताया कि यदि हम अपने सत्य स्वरूप को पहचान लें जोकि अनेक रचनात्मक और अनंत शक्तियों का भंडार है तो हमारा भविष्य सुरक्षित और सुंदर होगा। सभी को स्वप्रेरणा का प्रशिक्षण सिखाकर रोज़ाना उसका अभ्यास करने से अपने जीवन में एक सकारात्मक नशे को अवश्य धारण करने की राय दी ताकि हमारा जीवन खुशियों से भरपूर हो जाए जिसमें ब्रह्माकुमारिज द्वारा सिखाया जा रहा राजयोग अति कारगर सिद्ध हुआ है। अंत में सभी को सहज राजयोग का अभ्यास कराते हुए मेडिटेशन सीखने का आग्रह किया एवं अपनी दिनचर्या को स्वस्थ और सुदृढ़ बनाने का मार्ग प्रदर्शित करते हुए इन बुराइयों से बचने की शपथ भी दिलाई। इस कार्यक्रम का सभी शिक्षकों और प्रधानाचार्य महोदय ने ब्रह्माकुमारीज़ का समाज गठन में अग्रिम कदम बताते हुए आगे भी जारी रखने का निवेदन किया अथवा एक वृक्ष विद्यालय परिसर में लगाकर यादगार स्वरुप बनाया।
ब्रह्माकुमारीज़ की तरफ से इन प्रोग्राम्स को सफल बनाने में राजयोगिनी बहन मीना, बी. के. गुलजार और बी. के. अनुज का अथक सहयोग रहा।