भीनमाल,राजस्थान। आदर्श नगर स्थित ब्रह्मा कुमारीज काउंसलिंग एंड मेडिटेशन सेंटर में आज दो दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण शिविर का आगाज हुआ। व्यवसाई रमेश जी पुरोहित बीजेपी नेता एवं पूर्व चेयरमैन नगर पालिका भीनमाल सावलाराम देवासी ,घनश्याम जी अध्यापक आदि की उपस्थिति में ब्रह्माकुमारी गीताबेन के सानिध्य में 50 जितने बच्चों ने कौशल विकास के गुर सीखना प्रारंभ किया यह कैंप गैर आवासीय गैर सरकारी है जिसमें बच्चों को व्यक्तित्व विकास जीवन को संवारने की विशिष्ट प्रतिभा बनाने की ट्रेनिंग दी जाती है। बीके गीताबेन ने बताया कि हर व्यक्ति में 100 से अधिक खूबियां मिल जाती है। अगर ढूंढे तो हर एक को अपने अंदर छुपी हुई विशेषता को ढूंढना है और उसका विकास करना है यह विकास ही जीवन के खुशी और प्रगति का आधार बनेगा अपने बच्चों को संगीतमय व्यायाम मेडिटेशन मूल्य वर्धक गेम और आदर्श दिनचर्या की सुंदर बातें बताई।आपने कहा कि व्यक्ति में छिपी हुई शारीरिक मानसिक बौद्धिक व्यवहारिक खूबियों को परखना चाहिए और निकालते रहना चाहिए बाल वहीं से जीवन में आने वाली जागृति जीवन भर साथ देती है । घनश्याम जी अध्यापक ने भी विद्यार्थी जीवन में संयम नियम मर्यादा और श्रेष्ठ अध्ययन के लिए एकाग्रता की बात कही। रमेश जी पुरोहित ने कैंप के आयोजन के लिए संस्था का धन्यवाद किया एवं बच्चों को कैंप के प्रत्येक सेशन में ध्यान देकर सीखने की और याद रख जीवन में उसे उतारने की शिक्षा दी।
कार्यक्रम का संचालन बीके अंजलि बहन ने किया। बीके संध्या बहन ने सभी का धन्यवाद किया दीप प्रज्वलन के साथ बच्चों को भेज अर्पण कर प्रसाद बांटा गया अगले दो दिनों में चित्रकला प्रतियोगिता, मूल्यवर्धन गेम्स ,मेमोरी डेवलपमेंट, पर्सनालिटी डेवलपमेंट आदि विषयों पर प्रशिक्षण ब्रम्हाकुमारी बहनों के द्वारा दिया जा रहा है, इच्छुक बच्चे अवश्य भाग ले सकते हैं।