मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरमुंबई-मुलुंड: दिवाली के शुभ अवसर पर मुलुंड सेंटर के जन्म दिवस निमित...

मुंबई-मुलुंड: दिवाली के शुभ अवसर पर मुलुंड सेंटर के जन्म दिवस निमित एक भव्य कार्यक्रम रखा गया

मुंबई-मुलुंड,महाराष्ट्र: दिवाली के शुभ अवसर पर मुलुंड जोन द्वारा दिवाली और मुलुंड सेंटर के जन्म दिवस निमित एक भव्य कार्यक्रम रखा गया था। यह कार्यक्रम दयानंद स्कूल, चंदनबाग गली, गावन पाड़ा, मुलुंड (प) मे रखा गया था। 
मुलुंड सबजोन की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी डॉक्टर बी के गोदावरी दीदी जी ने सभी को संबोधित किया और दिवाली की ढेरों शुभ कामनाएं दी। मंच का संचालन बड़े ही उमंग उत्साह से बी के हर्षा बहन ने किया। 
कार्यक्रम की शुरुवात में मोनिका रावत बहन ने सबको हीलिंग थेरेपी के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था 108 दीपकों का एक साथ प्रज्वलन करना। इसके बाद सभी मुख्य बड़े भाई बहनों द्वारा केक कटिंग भी किया गया। इस कार्यक्रम में सबसे ज्यादा उमंग मुलुंड सबजोन के अनेक सेंटर्स के बच्चों का और कलाकारों का रहा जिन्होंने अपने भिन्न भिन्न गीत, नृत्य और नाटिका द्वारा सभी लोगों में दिवाली की उमंग फैलाई और इस दिवाली पर्व को एक खास त्योहार बनाया। 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments