ग्वालियर: सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

0
141

ग्वालियर,मध्य प्रदेश। आज़ादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर थीम के अंतर्गत  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व की सहयोगी संस्था राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के आर्ट एंड कल्चर विंग  द्वारा प्रभु उपहार भवन माधौगंज स्थित सेवाकेंद्र पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया  |

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्रह्माकुमारीज़ लश्कर ग्वालियर की मुख्य इंचार्ज ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदी जी, ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन, ब्रह्माकुमार प्रहलाद भाई जी उपस्थित रहे |

कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदी जी ने सभी का स्वागत अभिनंदन किया तथा कार्यक्रम की शुरुआत में दीदी जी ने सभी को मैडिटेशन करवाया जिससे सभी को गहन शांति की अनुभूति हुई  |

इसके बाद दीदी जी ने सभी को हमारी भारतीय संस्कृति के बारे में बताया कि आज हमारी संस्कृति धीरे धीरे खोती जा रही है तो ज़रूरी और उसका प्रमुख कारण है की इस संसार में बहुत सारे मनुष्य दूसरी संस्कृति को  अपना रहे हैं जिस वजह से आदि कल से चली आ रही भारतीय  संस्कृति को सब भूलते जा रहे हैं तो अब हम सभी मिलकर अपनी भारतीय  संस्कृति का विस्तार करेंगे और उसे  विश्व भर में प्रसिद्द  करेंगे |

जैसे की आज हम सुनते हैं श्री कृष्ण और राधा भी आदि काल में रास करते थे,  आज भी उनके रास को याद किया जाता है तो हम सभी को भी रास करनी है  परन्तु अपने संस्कारो की अर्थात घर में रहते एक दूसरे के विचारों का, एक दूसरे की बातों का सम्मान करना, सबके प्रति एक समान भाव रखना, एक दुसरे का आदर करना, एक दूसरे के प्रति दया भाव रखना  बहुत ज़रूरी है तो अपने अन्दर जब हर व्यक्ति इन दिव्य गुणों की धारणा कर लेगा तो एक दिन यह  विश्व स्वत: ही परिवर्तित  हो जाएगा |

इस कार्यक्रम में सभी परिवार सही शामिल हुए और सभी ने संस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया |

साथ ही  कार्यक्रम में संस्थान से जुड़े बच्चों ने भी अपनी सुन्दर प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया |

तथा कार्यक्रम का कुशल संचालन ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन के द्वारा किया गया |

कार्यक्रम में बी.के.पवन, विजेंद्र, सुरभि, रोशनी, खुशबू, आरती, प्रिया, संजय , ऋतू बंसल – संतोष बंसल, राजेश आहूजा – भावना आहूजा, संजाय खत्री – अनुष्का खत्री, रवि खत्री – सान्या खत्री , माधवी गुप्ता – विनीत गुप्ता  , दीपा जयकिशन आगीचा सहित अनेकानेक लोग उपस्थित रहे |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें