पानीपत,हरियाणा: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ज्ञान मानसरोवर के तपस्या धाम में 108 दिन की योग तपस्या भट्टी का शुभारंभ किया गया । यह योग तपस्या भट्टी प्रतिदिन प्रातः 4 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक 16 घंटे तक चलती है। इस योग तपस्या भट्टी में पानीपत सर्कल के सर्व सेवाकेंद्र एवं उप सेवाकेंद्र की सभी टीचर्स बहनें तथा गीता पाठशाला के सभी भाई एवं बहनें भाग लेंगे। इस योग तपस्या भट्टी का उद्धाटन राजयोगिनी सरला दीदी जी, सर्किल इंचार्ज पानीपत, एवं राजयोगी भ्राता भारत भूषण, डायरेक्टर ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेंटर , पानीपत , बी.के. सुरेश बहन, प्रभारी बिजनौर, भ्राता जगपाल भाई, जोनल कोऑर्डिनेटर जूरिस्ट विंग , पंजाब जोन, नानौता, बी.के. बिंदु बहन, प्रभारी तहसील कैंप, पानीपत एवं पानीपत सर्कल की सभी टीचर्स बहनों की उपस्थिति में किया गया। यह योग तपस्या भट्टी दिवाली के शुभ दिवस पर 24 अक्टूबर 2022 से चलकर 8 फरवरी 2023 तक चलेगी। इस योग तपस्या भट्टी में पानीपत के 52 सेवाकेंद्र एवं उप सेवा केन्द्र एवं इनकी 400 गीता पाठशाला को को चुना गया है जो आकर इस योग तपस्या भट्टी में भाग लेंगे।
इस अवसर पर राजयोगीनी सरला दीदी जी ने अपनी शुभ कामनायें देते हुए कहा कि संगमयुग पर तपस्या करना बहुत बड़े भाग्य की बात है और इस योग तपस्या भट्टी में हरेक ब्राह्मण बच्चा बड़े ही उमंग उत्साह के साथ भाग लेंगे । राजयोगी भ्राता भारत भूषण जी, ने भी अपनी शुभ कामनायें देते हुए कहा कि पिछलें 6 वर्षो से ज्ञान मानसरोवर में तपस्याधाम का निर्माण हुआ है तब से हर वर्ष 108 दिन की योग तपस्या भट्टी का आयोजन किया जाता है और इस तपस्या भट्टी में हर ब्राह्मण बच्चा बड़ी खुशी से भाग लेता है।