हैदराबाद: कामिनेनी हॉस्पिटल में डॉक्टर्स,नर्सेज और हॉस्पिटल स्टाफ के सम्मान समारोह का कार्यक्रम

0
376

हैदराबाद,तेलंगाना। आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर` अभियान के अंतर्गत हैदराबाद के कामिनेनी  हॉस्पिटल में डॉक्टर्स, नर्सेज और हॉस्पिटल स्टाफ   के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया |

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के मेडिकल विंग के सचिव डॉक्टर बनारसी भाई जी ने कहा कि अपने कर्मक्षेत्र में सदा तत्पर रहने वाले हमारे डॉक्टर्स ही है जो कर्म को ही पूजा मानकर मानव के स्वास्थ्य की रक्षा करना ही अपना धर्म समझते हैं और सदा अथक होकर अपनी सेवाओं में लगे रहते हैं|

उमा रानी  दीदी ने सभी का शब्दों के द्वारा स्वागत किया और कोरोना योद्धाओ क़े कार्य को प्रशंसनीय कह कर धन्यवाद दिया।

डॉक्टर बनारसी भाई और सेवा केंद्र की मुख्य संचालिका उमा रानी  दीदी जी ने सभी डॉक्टर, नर्सेज आदि कोराना वारियर्स को मेडल पहनाकर और सर्टिफिकेट देकर उनका सम्मान किया।

  डॉक्टर्स ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि  ब्रह्माकुमारी संस्थान में यह अनुभव किया है कि योगी जीवन होने के कारण यहाँ के लोगों जल्दी ठीक हो जाते हैं क्युकी मेडिटेशन इसमें बहुत  मदद करता है |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें