कादमा : एक शाम वीर शहीदों एवं गौ माता के नाम कार्यक्रम

0
212

कादमा (हरियाणा):गोपाष्टमी के पावन पर्व पर गो क्रांति मिशन हरियाणा द्वारा कादमा के आईटीआई ग्राउंड में आयोजित एक शाम वीर शहीदों एवं गौ माता के नाम कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन को बतौर विशिष्ट अतिथि आमंत्रित किया गया इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी बहन ने कहा कि आज वीर शहीदों के कारण ही हम स्वतंत्र भारत में खुली हवा में सांस ले रहे हैं इस स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए हमें श्वेत व हरित क्रांति के साथ-साथ आध्यात्मिक क्रांति लानी होगी तभी हम भारत देश को पुनः विश्व गुरु बना सकते हैं। कार्यक्रम संयोजक कप्तान रामअवतार थालौर ने कहा कि आज समाज में नैतिक एवं आध्यात्मिकता की अति आवश्यकता है जो हमारे समाज को एकजुट बांध कर रख सकते हैं। इस अवसर पर आयोजकों ने ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया तथा शहीदों एवं वीरांगनाओं के परिजनों को ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने सम्मानित किया। इस मौके पर संत गोवर्धन दास महाराज रामपुरा व कुलबीर महाराज बरनाला ने भी अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध गायक सुंदर पांचाल ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों से समा बांधा। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी  ज्योति बहन,संदीप योगी, रवि कुमार, महिपाल आर्य, अशोक स्वामी, प्रदीप डागर, नवीन जेवली सहित सैकड़ों भाई-बहन उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें