जयपुर, राजस्थान। वैशाली नगर सेवाकेंद्र के राजयोग भवन में स्थित “प्रभु निधि सभागार’ में आध्यात्मिक संगीत संध्या का लोगों ने जमकर आनंद लिया | इस आयोजन किया गया। इसमें मुंबई के जाने माने संगीतकार एवं गायक भ्राता “हेमंत आचार्य ” एवं गायिका “सरगम आचार्य” ने भक्ति एवं आध्यात्मिक गीतों से समां बांध दिया | जिससे सभी श्रोतागण ईश्वरीय प्रेम में डूब गए । ये मत कहो खुदा से की मुश्किलें बड़ी है ये मुश्किलों से कह दो की मेरा खुदा बड़ा है…….. गीत के जरिये माहौल में सकारात्मकता का संदेश भी दिया। हेमंत आचार्य ने ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के लिए कई आध्यात्मिक गीत गाये है। हेमंत आचार्य ने कई सुप्रसिद्ध गायक सुरेश वाडकर, अनूप जलोटा, अभिजीत भट्टाचार्य, साधना सरगम, कविता कृष्णामूर्ति जी जैसे अनेक हस्तियों के साथ गीत प्रसिद्ध गीत गाये है। इस अवसर पर घुँघुरु डांस ग्रुप ने राजस्थान का लोक प्रचलित सांस्कृतिक चरी नृत्य की सुन्दर प्रस्तुति भी प्रस्तुत किया। जयपुर सब ज़ोन की संचालिका राजयोगिनी बी के सुषमा दीदी ने अपने वक्तव्य में कहा कि जयपुर में सेवाकेंद्र के द्वारा आगामी वर्षों में भी मानव उत्थान के लिए नवीनता भरी सेवायें होती रहेंगी जिससे सभी के जीवन को आध्यात्मिकता के द्वारा सरल सहज बनाया जा सके। इस आध्यात्मिक संगीत संध्या में शहर के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया एवं ईश्वरीय याद में मंत्रमुग्ध हो गए। ब्रह्माकुमारीज की सयुंक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी जयंती दीदी ने संस्थान के मुख्यालय माउंट आबू से विडिओ सन्देश के जरिये कहा की जयपुर की आध्यात्मिक सेवाओं में जयपुर वैशाली नगर राजयोग सेवाकेंद्र ने का बड़ा योगदान रहा है। हाल ही में सिल्वर जुबली वर्ष के मौके पर इस सेवाकेंद्र में 23 ब्रह्मा कुमारी बहनो ने ईश्वरीय सेवाओं में अपना जीवन समर्पित किया है।
मुख पृष्ठ आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर जयपुर: आध्यात्मिक संगीत संध्या के साथ ब्रह्माकुमारीज़ के “राजयोग भवन” के सिल्वर...