रीवा: विश्व शांति के प्रणेता प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की 146 मी जयंती आध्यात्मिक सशक्तिकरण के रूप में मनाई गई

0
253

रीवा,मध्य प्रदेश। मानवता के प्रबल सेवाब्रती, महान चिंतक, विश्व कल्याण के प्रथम प्रवर्तक, आदि पिता, प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की 146 मी जयंती संपूर्ण विश्व के 140 देशों सहित रीवा में भी मनाई गई। इस विशेष आयोजन में एक विचार संगोष्ठी मानवता के आध्यात्मिक सशक्तिकरण को लेकर संपन्न हुई जिसका विषय था मानव कल्याण में प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का योगदान। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विंध्य के गणमान्य बुद्धिजीवी उपस्थित रहे जिसमें नारायण दिखानी नीलेश श्रीवास्तव अंशुमान गुप्ता राजेश शर्मा देवेंद्र त्रिवेदी उपस्थित रहे।संस्थान की निदेशिका बीके राजयोगिनी निर्मला दीदी ने प्रजापिता ब्रह्मा बाबा के दिव्य जीवन वृतांत एवं तपस्या पर प्रकाश डाला। सभी उपस्थित जनमानस को मानव कल्याण में अपना संपूर्ण योगदान देने की प्रतिज्ञा संस्थान के मुख्य प्रवक्ता राजयोगी बीके प्रकाश भाई द्वारा कराई गई। इस अवसर पर सीपी मालवीय, मोनिका मालवीय, दुर्गा प्रसाद ओझा, विजय पोहानी, अमर दुऺबानी, मुस्कान दुऺबानी सहित 200 से अधिक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें