सोनीपत: “मीडिया व्यवसायियों की सफलता के लिए आध्यात्मिकता एवं राजयोग की भूमिका

0
294

समाधान मूलक पत्रकारिता तथा पत्रकारिता के भारतीयकरण से संवाद, स्वीकार्यता तथा संतुलन होगा – प्रोफेसर संजय द्विवेदी
पत्रकारिता एवं पत्रकारों के लिए आध्यात्मिकता अत्यंत महत्वपूर्ण,  आध्यात्मिकता का हुआ है ह्रास वरिष्ठ पत्रकार रास बिहारी

 सोनीपत, हरियाणा: ब्रह्माकुमारीज के उत्तरी परिसर ‘विश्व कल्याण सरोवर’ जी टी रोड, सोनीपत, हरियाणा में पत्रकारों तथा मीडिया कर्मियों के लिए संगोष्ठी का आयोजन हुआ।
‘समाधान मूलक पत्रकारिता से स्वर्णिम भारत की ओर’ विषय पर पूरे भारतवर्ष में आयोजित किये जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर संजय द्विवेदी, महानिदेशक, भारतीय जन संचार संस्थान, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार उपस्थित रहे।प्रोफेसर संजय द्विवेदी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में *समाधान मूलक पत्रकारिता* की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हमें पत्रकारिता का भारतीयकरण करना होगा। जिसमें संवाद, स्वीकार्यता, सौम्यता एवं संतुलन है। वरिष्ठ पत्रकार तथा अखिल भारतीय पत्रकार संघ के अध्यक्ष रास बिहारी तिवारी ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में आध्यात्मिकता का ह्रास हुआ है। आज पत्रकार स्वयं में तनावग्रस्त, नकारात्मक एवं चाटुकार हुआ है। मनीष वाजपेई, कंसल्टेंट एडीटर, दिल्ली दूरदर्शन ने अपने व्यक्तव्यों में आध्यात्मिकता कोभारतीयता की प्राचीनतम धरोहर कहा। तन, मन, धन का संतुलन आध्यात्मिक मानसिकता से ही संभव है। आध्यात्मिक ज्ञान हमें तनाव मुक्त एवं उत्साहित बनाता है।मर्यादित जीवन का आधार भी आध्यात्मिकता ही है।राष्ट्रीय मीडिया संयोजक राजयोगी बी के सुशांत ने कार्यक्रम का महत्व बताते हुए आध्यात्मिकता को आवश्यक बताया। उन्होंने धर्म का यथार्थ मर्म को समझने को वर्तमान समय की आवश्यकता बताया।माउंट आबू से पधारे मीडिया विंग के राष्ट्रीय संयोजक राजयोगी ब्रह्माकुमार शांतनु ने ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत भारत सरकार के सहयोग से कार्यक्रम के बारे में बताया।  आध्यात्मिकता के बिना हमारे जीवन से शांति, सहयोग, सुख, करुणा आदि मूल्य समाप्त हो रहे हैं।उन्होंने माउंट आबू मीडिया महासम्मेलन में आने का निमंत्रण दिया।दिल्ली तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की संयोजिका ब्रह्माकुमारी सुनीता दीदी ने अपने आशीर्वचन में आध्यात्मिकता को अपनाकर कार्यक्षमता को बढ़ाने की बात कही। ब्रह्माकुमारी सुशील ने राजयोग की अनुभूति कराई।विश्व कल्याण सरोवर के राजयोगी ब्रह्माकुमार सतीश ने सभी का स्वागत किया।ब्रह्माकुमारीज , ‘पीस आफ माइंड’ चैनल की प्रसिद्ध एंकर बी के पूनम ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया।दिल्ली से पधारे बी के गणेश ने सभी का धन्यवाद किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें