वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में पुस्तक मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन

0
248

G 20 के तहत हुआ कार्यक्रम का आयोजन

वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय में दिनांक 31 जनवरी 2023 को आध्यात्मिक प्रदर्शनी एवं पुस्तक मेला का आयोजन किया गया ।

वाराणसी,उत्तर प्रदेश: वर्तमान समय देश G-20 की अध्यक्षता कर रहा है । इस अवसर पर प्रधानमंत्री के सांसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी निरंतर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा । इसी क्रम में वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय में आज G-20 के तहत आध्यात्मिक-नैतिक चित्र प्रदर्शनी और पुस्तक मेले का आयोजन हुआ।  

विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुरोध पर संस्था के पूर्वी उ.प्र. के क्षेत्रीय कार्यालय – सारनाथ, वाराणसी द्वारा भी शिक्षा, संस्कृति और मानवीय मूल्यों के साथ विज्ञान और आध्यात्म के प्रति उच्च शिक्षा संस्थानों में नवीन जागृति लाने के उद्देश्य के साथ चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।

भारतीय उच्चतम् सभ्यता, संस्कृति, आध्यात्म और नैतिक मूल्यों के प्रति उच्च शिक्षा संस्थानों में अध्ययनरत युवाओं और प्रोफ़ेसर्स में नवीन जागृति लाने के उद्देश्य के साथ आयोजित प्रदर्शनी और बुक स्टाल से सैकडों की संख्या में छात्र-छात्राओं और प्रोफ़ेसर्स ने लाभ लिया ।

इसका आयोजन विश्वविद्यालय के अंग्रेजी तथा वैदेशिक भाषा विभाग ( मानविकी संकाय) के आदरणीय डीन, डायरेक्टर तथा विभागाध्यक्ष के सहयोग और विश्वविद्यालय प्रशासन / कुलपति के निर्देशन में किया गया ।

कार्यक्र्म का विधिवत् शुभारम्भ मानविकी संकाय के डीन प्रो. अनुराग कुमार, विभागाध्यक्ष प्रो. डा. निशा सिंह, एसो. प्रो. डा. नीरज धनकड, प्रो. रामाश्रय सिंह, प्रो. अनिता आर्य,  बी के विपिन भाई, बी के मीरा बहन आदि ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया ।

उद्धाटन पश्चात् विश्वविद्यालय के प्रोफेसर्स और युवा छात्र-छात्राओं ने बडी ही उत्सुकता और खुशी पूर्वक प्रदर्शनी और आध्यात्मिक पुस्तकों का अवलोकन कर लाभ प्राप्त किया ।  प्रोफेसर्स के साथ छात्र-छात्राओं ने इसे अत्यंत उपयोगी और वर्तमान समय की माग बताते हुए आगामी दिनों में ब्रह्माकुमारीज् परिवार के साथ मिलकर कई कार्यक्रमों का आयोजन करने हेतु संस्था के सदस्यो से आग्रह किया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में  बी के राजु/रामश्रीवन भाई, अशोक भाई, सत्यनारायण भाई, अजीत भाई, बनारसी भाई,  प्रदीप भाई, रोहित भाई, आनंद भाई, विपिन कपूर भाई, उदय भाई और ब्र.कु. सीमा बहन  आदि का सक्रिय सहयोग रहा ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें