खजुराहो मध्य प्रदेश: शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ आज खजुराहो के ग्राम बेनीगंज से किया गया , जिसमें सर्वप्रथम मतंगेश्वर की पावन नगरी खजुराहो से शिवलिंग की झांकी ग्राम बेनीगंज में पहुंची ।जगह-जगह पर भक्तों ने श्रद्धा भावना से शिव भगवान का स्वागत एवं पूजन किया बेनीगंज रोड से लेकर पूरे गांव में होते हुए कलश यात्रा सहित शिव भगवान का रथ गांव के देवी जी मंदिर में पहुंचा वहां उपस्थित ग्राम के सभी गणमान्य नागरिकों ने शिवजी का पूजन वंदन अभिनंदन किया एवं गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात ब्रम्हाकुमारी खुशी बहन ने विद्यालय का परिचय दिया एवं बताया कि यह ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय एक अंतरराष्ट्रीय संस्थान है जिसकी शाखाएं प्रशाखाएं अनेक देशों में फैली हुई हैं जिसके माध्यम से परमात्मा हमें सहज अध्यात्मिक ज्ञान,सहज राजयोग ,दिव्य गुणों की धारणा , ईश्वरीय सेवा इन 4 सब्जेक्ट के माध्यम से जीवन जीने की कला सिखा रहे हैं और मनुष्य को देवता बनने का लक्ष्य देकर श्रेष्ठ कर्म करने की श्रीमत प्रदान कर रहे हैं ।यही एकमात्र विश्वविद्यालय है जो बहनों द्वारा संचालित किया जाता है इसीलिए इसका नाम ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय हैं। वहीं पर ब्रह्माकुमारी नीरजा दीदी ने शिवरात्रि का अध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि परमात्मा का अवतरण दिवस शिवरात्रि महापर्व हम सभी हर वर्ष मनाते हैं परंतु इसका अध्यात्मिक रहस्य क्या हैं यह जानना अति आवश्यक हैं रात्रि से तात्पर्य कोई एक कॉमन दिन रात नहीं बल्कि अज्ञान अंधकार रूपी रात्रि ऐसी रात्रि में निराकार शिव परमात्मा इस धरा पर अवतरित होकर हमें ज्ञान की एक एक बूंद से पावन बनाते हैं इसीलिए परमात्मा के ऊपर कलश रखते हैं और बूंद-बूंद जल टपकता रहता है परमात्मा की महिमा में हम सभी गाते सत्यम शिवम सुंदरम तो वास्तव में परमात्मा ने जो ज्ञान दिया वह सत्य है सत्य ज्ञान परमात्मा ही हमें प्रदान कर सकते हैं शिव अर्थात कल्याणकारी जो सदा और सर्वदा सब का कल्याण करते हैं ऐसे परमात्मा शिव स्वयं भी अति सुंदर हैं एवं उन्होंने जो दुनिया बनाई थी वह भी बहुत सुंदर थी। लेकिन हमारे ही कर्मों से यह दुनिया आज कलयुग बन गई हैं अब हमें ही अपने श्रेष्ठ कर्म से इस दुनिया को सत्य की दुनिया बनाना हैं एक ऐसी दुनिया जहां सब का जीवन संतृप्त और खुशहाल होगा जहां पर प्रेम ,एकता ,पवित्रता होगी । जो सोने की चिड़िया कहलाता है जो हमारा भारत देश विश्व गुरु के सिंहासन पर विराजमान होगा हमारा भारत देश फिर से महान बनेगा हम सब का यह प्रयास हैं और परमात्मा भी इसी कार्य हेतु इस सृष्टि पर अवतरित हो चुके हैं और 87 वर्षों से अपना कार्य ब्रम्हाकुमारी विद्यालय के माध्यम से करा रहे हैं एक नई सृष्टि का निर्माण सिर्फ कल्पना नहीं बल्कि सच में सत्यम शिवम परमात्मा की विशेष अनुकंपा से इस धरती पर पुनः सतयुग आएगा।
कार्यक्रम के अंत में शिव ध्वजारोहण करके प्रतिज्ञा भी कराई गई जिसमें सभी ने संकल्प लिए कि रोज सुबह दिन की शुरुआत परमात्मा से गुड मॉर्निंग करके करेंगे। एवं सारा दिन मैं 1 घंटे का समय स्वयं की उन्नति के लिए अवश्य निकालेंगे साथ ही अपने मन ,वचन ,कर्म से किसी को दुख नहीं देंगे इन प्रतिज्ञाओं के साथ ग्राम के सरपंच मुन्ना लाल प्रजापति जी, सेक्रेटरी संजय मिश्रा जी, पटवारी जी, वकील साहब श्याम बाबू त्रिवेदी, रोजगार सहायक एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम का लाभ लिया एवं शुभ रात्रि के अर्थ को समझा।
मुख पृष्ठ आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर खजुराहो : ब्रह्माकुमारी विद्यालय ने शिवरात्रि महोत्सव का किया शुभारंभ