कोटा :ब्रह्मा कुमारीज़ द्वारा शिव जयंती पर्व बड़े मनोरंजक एवं आध्यात्मिक ढंग से मनाया गया

0
173

कोटा जंक्शन,राजस्थान: एम.बी.एस. नगर स्थित प्रजापिता ब्रह्मा कुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा शिव जयंती पर्व पर एक मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक पब्लिक प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें स्टेशन एरिया के सभी लोगों को आमंत्रित किया गया |कार्यक्रम की थीम – वर्तमान समय में शिव जयंती का अद्वितीय महत्व रखी गई  |
इस कार्यक्रम में एक विशिष्ट मनोरंजक नाटिका प्रस्तुत की गई जिसमें आध्यात्मिक ढंग से समझाया गया कि शिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव पर जो चीजें चढ़ाई जाती हैं उनका वास्तविक आध्यात्मिक अर्थ क्या है, जैसे अख का विषैला फूल – हमारे अंदर के विषय विकारों का प्रतीक है, कांटे भरा धतूरे का फल हमारे कड़वे चुभने बोल का प्रतीक है एवं  भांग – व्यसन एवं नशीले पदार्थों का प्रतीक है इत्यादि | यदि हम उन्हें भगवान शिव को अर्पित कर देते हैं तो ये सभी बुराइयाँ हमारे जीवन से दूर हो जाती हैं क्योंकि भोलेनाथ शिव इन सभी बुराइयों को हर लेते हैं इसीलिए उन्हें हर हर महादेव भी कहते हैं |
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री लव शर्मा जी , प्रतिपक्ष नेता नगर निगम कोटा उत्तर, एवं पार्षद वार्ड 59 , तथा श्री संजय शर्मा जी, डायरेक्टर , लॉर्ड कृष्ण स्कूल, कोटा, कार्यक्रम की मुख्य अध्यक्षा राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी उर्मिला दीदी जी, ब्रह्मा कुमारीज़ कोटा संभाग प्रभारी, कुन्हाड़ी रहे | कार्यक्रम में 300 लोगों ने भाग लिया | श्री लव शर्मा जी ने ब्रह्मा कुमारीज़ द्वारा समाज में आध्यात्मिकता की अलख जगाने के लिए किए जाने वाले कार्यक्रमों की बहुत सराहना की |ब्रह्मा कुमारी उर्मिला दीदी जी ने बताया कि ब्रह्मा कुमारीज़ सारे विश्व में 87वी त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव मना रही हैं और वर्तमान समय कलयुग से सतयुग के महा परिवर्तन का समय चल रहा है इसीलिए हमें अपने मन को शांति रखने के लिए तथा आत्मा के अंतर की सच्ची सुख और शांति को प्राप्त करने के लिए रोज राजयोग मेडिटेशन का प्रयोग करना चाहिए |

कार्यक्रम में आगे तुर्की एवं सीरिया में आई प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वालों को सभी ने  कैन्डल लाइटिंग करते हुए परमात्मा शिव से योग के द्वारा उन्हें शांति और शक्ति का दान दिया और उन्हें मौन श्रद्धांजलि दी गई |उसके पश्चात शिव ध्वजारोहण तथा उसके नीचे सभी ने मिलकर स्वयं  में , समाज में, तथा पर्यावरण में बदलाव लाने की प्रतिज्ञा भी की | 
कार्यक्रम की संचालिका ब्रह्मा कुमारी प्रीति बहन ने बताया कि 18 फरवरी से एम.बी.एस. नगर स्थित प्रजापिता ब्रह्मा कुमारीज़ राजयोग मेडिटेशन केंद्र में  पंच – दिवसीय नि:शुल्क राजयोग मेडिटेशन शिविर भी आयोजित किया गया है जिसमें तनाव मुक्त जीवन जीने की कला एवं राजयोग मेडिटेशन की विधि इत्यादि विषय सिखाए जाएंगे जो रोज सवेरे 9 बजे से 10 बजे तथा सायं 7 बजे से 8 बजे तक रहेगा | 

  


कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें