गोधरा: ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा शिवजयंती (महाशिवरात्रि) उत्सव धूमधाम से मनाया गया

0
136

गोधरा, (गुजरात) : ब्रह्माकुमारीज़ गोधरा, (गुजरात) द्वारा शिवजयंती (महाशिवरात्रि) उत्सव धूमधाम से मनाया गया।वर्तमान तमोप्रधान कलियुगी सृष्टि के परिवर्तन के लिए शिव परमात्मा पवित्र भूमि में दिव्य अवतरण कर चुके है। तब सुख, शांति और स्वर्गीय दुनिया की स्थापना में भाग लेने के लिए और परमात्मा शिव का दिव्य परिचय प्राप्त करने के लिए ब्रह्माकुमारी, गोधरा द्वारा महाशिवरात्रि के शुभ दिन पूर्व दिनांक 11 से 18 फरवरी तक “शिव-संदेश और स्नेह मिलन” के विभिन्न कार्यक्रम हुए।
महाशिवरात्रि के दिन ब्रह्माकुमारी, गोधरा के प्रांगण में “शिव अवतरन से स्वर्णिम भारत” के विषय तहत शिव संदेश एवं स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री राकेशभाई, श्री सरकारी वकील, श्री जिग्नेशभाई पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी, श्री ए.वी. सोलंकी माध्यमिक शिक्षा संघ के महासचिव जैसे गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में प्रेरक व्याख्यान हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत शिवजी के ध्वजारोहण और दीप प्रज्जवलन से हुई। पंचमहाल, दाहोद और महिसागर जिला के ब्रह्माकुमारी संस्थान के मुख्य संचालिका ब्र.कु. सुरेखाबहनने प्रेरक शिव संदेश दिया। पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन ब्र.कु. शैलेशभाईने किया। कार्यक्रम के अंत में शिवजी की शोभायात्रा निकाली गई जो गोधरा स्थित सेवाकेंद्र से शुरू होकर छारिया, ब्रह्माकुमारीज रिट्रीट सेंटर तक आयोजित की गई और वहां भी परमात्मा शिव का ध्वजारोहण किया गया। इस तरह शिवजयंती (महाशिवरात्रि) उत्सव धूमधाम से मनाया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें