मुख पृष्ठसमाचारचिकित्सकों का अभिनंदन समारोह

चिकित्सकों का अभिनंदन समारोह

सिवनी, मध्य प्रदेश: ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सिवनी के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर योजना के तहत माननीय चिकित्सकों का अभिनंदन समारोह जिला चिकित्सालय में रखा गया, जिसमें मुख्य रूप से बीएमओ डॉक्टर नावकर , डॉ सूर्या, डॉक्टर अग्निहोत्री, समस्त नर्सेज एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल रहे l  ब्रह्माकुमारीज संस्थान सिवनी जिले की संचालिका ब्रह्माकुमारी ज्योति दीदी जी, ब्रह्माकुमारी गीता दीदी, ब्रह्मा कुमारी नीतू दीदी की उपस्थिति में समस्त डॉक्टर नर्सेज एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों को सर्टिफिकेट, तिलक एवं ईश्वरीय प्रसाद के द्वारा सम्मानित किया गया l     

ब्रह्मा कुमारी ज्योति दीदी जी ने अपने वक्तव्य के द्वारा सम्मानित करते हुए कहा की कोरोना काल में जब अत्यंत भयभीत स्थिति निर्मित हुई उस समय डॉक्टर्स एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा कोविड पेशेंट को जो सहयोग और अपनेपन का एहसास कराया गया वह पेशेंट को अपने परिवार से भी प्राप्त नहीं हो पाया था l अपनों ने भी बीमारी के समय साथ छोड़ दिया, लेकिन स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी एवं अपने परिवार की फिकर ना करते हुए अपने कर्तव्य पथ पर अडिग रहे अतः आप सम्मान के पात्र हैंl इसी बात को ध्यान पर रखते हुए ब्रह्माकुमारीज के मेडिकल विंग द्वारा ब्रह्माकुमारीज के समस्त सेवा केंद्रों द्वारा समस्त डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों को सम्मानित किया जा रहा है l         

अंत में डॉ नावकर ने ब्रह्माकुमारीज के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आपने अपना कीमती वक्त निकालकर हमारा सम्मान किया, अतः हम आपके दिल से आभारी हैं l

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments