गाज़ियाबाद,उत्तर प्रदेश: 87वी त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव गाज़ियाबाद मकनपुर सेंटर में मनाया गया जिसमें मुख्य वक्ता गाजीपुर सेंटर से राजयोगिनी सुधा दीदी, साथ मे सेंटर संचालिका ब्रह्माकुमारी नीलम बहन और शिवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्य को बताया गया ममता बहन के द्वारा, साथ ही साथ इस मौके पर कैंडल लाइट कैक कटिंग भी किया गया ।



