झोझूकलां: स्वयं सहायता समूह महिला कार्यक्रम

0
205

झोझूकलां (हरियाणा) :–ग्रामीण विकास मण्डल और विश्व युवक केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में आंगनवाड़ी केन्द्र झोझू कलां में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। गौरतलब है कि गत तीन वर्षों से देश का प्रमुख सामाजिक संस्थान विश्व युवक केन्द्र नई दिल्ली और ग्रामीण विकास मण्डल द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों पर नुक्कड़ नाटक, लोक गीत का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष आठ मार्च को होली उत्सव के चलते फरवरी के अन्तिम सप्ताह से कार्यक्रमों की श्रृंखला का  फरवरी से आगाज किया गया है। महिला दिवस के इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र की झोझूकलां क्षेत्रीय संचालिका  ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन बतौर मुख्य अतिथि ,विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पार्षद निशा देवी ,पंचायत समिति सदस्य मोनिका जावा, विशेष रूप से उपस्थित रहे। सर्वप्रथम कार्यक्रम की संयोजिका सविता व पंचायत समिति सदस्य कविता देवी ने सभी अतिथियों का फूल मालाओं के साथ अभिनंदन किया। तदुपरांत राजबाला और उनके सखियों ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का सुंदर आगाज किया ।इसके बाद सविता देवी ने ग्रामीण विकास मंडल के सेवा कार्यो पर विस्तार से प्रकाश डाला ।महिला स्वयं सहायता समूह की आवश्यकता पर अपनी बात रखी। सामाजिक सरोकारों को लेकर राजबाला ,विमला, राम अवतारी देवी इत्यादि ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए ।आंगनवाड़ी वर्कर्स द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के लिए किए जा रहे कार्यों पर कविता देवी ने विस्तार से प्रकाश डाला ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्रह्माकुमारी बहन वसुधा ने कहा कि महिला सृष्टि का आरंभ है। महिला ही हर खुशी का आधार है ।महिला सदा देवी रूप में रही है ।महिला कभी अबला नहीं हो सकती। वह मानवीय गुणों की शुरू से ही खान रही है ।महिला के अंदर ही सरस्वती ,लक्ष्मी और दुर्गा का वास है। इन सभी गुणों को हम परिवार में रहते हुए अपनी वास्तविक शक्ति को पहचानना चाहिए ।महिला उत्थान नारी सम्मान के बिना हम समाज की उन्नति की परिकल्पना नहीं कर सकते ।महिलाओं को सम्मान ही समाज और देश का सम्मान है ।महिलाओं को भी चाहिए कि वह अपने पारिवारिक जीवन के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों को समझें। कार्यक्रम के संचालक सामाजिक कार्यकर्ता विशन सिंह आर्य ने किया उन्होंने नारी उत्थान में महर्षि दयानंद के कार्यों पर प्रकाश डाला। अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में ग्रामीण विकास मंडल के संस्थापक अध्यक्ष राजेंद्र यादव, अध्यापक सुनील कुमार,सविता देवी ,कविता देवी ,आशा, उर्मिला  ज्योति ,सजना,राजबाला ,राम अवतारी  राजेंद्र यादव इत्यादि का विशेष सहयोग रहा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें