लालगंज,उत्तर प्रदेश: शिवजयंती के अवसर परशहर में शोभायात्रा निकाला गया है। इसका शुभारम्भ झंडा दिखाकर सीओ मनोज रघुवंशी एवं नगरपालिका अध्यक्ष भ्राता विजय सोनकर जी ने किया। इस दौरान इन अतिथियों को ईश्वरीय सौगात दिया गया। इसका फोटो भेजी हूं, कृपया इसे ओम शान्ति मीडिया पत्रिका में छपाने की कृपा कीजिएगा।




