करेली:महाशिवरात्रि पर्व और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का हुआ संयुक्त आयोजन

0
102

करेली, मध्य प्रदेश। अंतरराष्ट्रीय  संस्थान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के स्थानीय- सेवाकेंद्र प्रभु उपहार भवन द्वारा शिव मंदिर प्रांगण विद्युत कॉलोनी मैन रोड करेली में एक विशाल आध्यात्मिक सम्मेलन का आयोजन किया गया l  राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कुसुम दीदी  ( जिला संचालिका ब्रह्माकुमारीज नरसिंहपुर )  गरिमामय उपस्थिति और अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैलाश जी सोनी (राज्यसभा सांसद), सुशीला जी ममार( नगर पालिका अध्यक्ष करेली), श्रीदेवी जी बनवारी (पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष), निशा सोनी (जिला अध्यक्ष बीजेपी महिला मोर्चा)  उपस्थित रहे ।     कार्यक्रम की शुरुआत परमपिता परमात्मा शिव की पूजन से हुई कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों द्वारा शिव के ज्योतिर्लिंग स्वरूप का चंदन ,अक्षत ,पुष्प माला, धूपबत्ती द्वारा पूजन किया गया ,तत्पश्चात  ध्वजारोहण कर दीप प्रज्वलन किया गया।      अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मातृ शक्तियों को बधाई देते हुए बी.के. प्रीति दीदी ने कहा की मातृशक्ति तो प्राचीन समय से ही शक्ति स्वरूपा रूप में पूजी जाती रही है, फिर ऐसा क्या हुआ की आज महिला सशक्तिकरण की आवश्यकता महसूस हो रही है । आज नारी अपने वास्तविक स्वरूप शक्ति स्वरूप को भूल गई हैं , परमपिता परमात्मा शिव स्वयं इस धरा पर अवतरण लेकर मातृ शक्तियों द्वारा विश्व परिवर्तन का कार्य करा रहे हैं पुरुष प्रधान समाज में महापुरुषों द्वारा हुए हर श्रेष्ठ कार्य में मातृ शक्तियों की अहम भूमिका रही है मां को शिक्षक एक गुरु से भी श्रेष्ठ माना गया है मातृशक्ति को इस धरा पर भगवान का दर्जा दिया जाता है ,आज हमें पुनः एक बार अपने वास्तविक स्वरूप को पहचानने की आवश्यकता है अपने आप को आत्मिक रूप में स्थित कर परमपिता शिव से सर्व शक्तियां प्राप्त करने की आवश्यकता है, तभी खुशहाल महिला खुशहाल परिवार की परिकल्पना पूरी होगी।    भ्राता मुकेश नेमा जी द्वारा सांसद महोदय का पुष्प हार से स्वागत किया गया l   राज्यसभा सांसद सोनी जी ने अपने संबोधन में महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा की ब्रह्माकुमारीज निरंतर समाज में आध्यात्मिक चेतना को जागृत करने के लिए प्रयासरत रहती है और केवल भारत में नहीं पूरे विश्व में मातृ शक्तियों को सशक्त करने का कार्य ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा हो रहा है, सांसद जी ने बाल कलाकारों द्वारा लघु नाटिका और नृत्य प्रस्तुति पर  बधाई दी l  कार्यक्रम में खुदा का रहस्य शीर्षक पर एक ज्ञानवर्धक नाटक की प्रस्तुति भी की गई, जिसमें बताया गया कि परमात्मा का वास्तविक स्वरूप निराकार ज्योति स्वरूप है l   मातृ शक्तियों को सम्बोधित करते हुए बी.के. कुसुम दीदी जी ने कहा कि – जहां मातृशक्ति का सम्मान होता है वहां देवता निवास करते हैं, संसार में भगवान ने सृष्टि को रचने के लिए मां को निमित्त बनाया इसलिए मां को भगवान का अवतार कहा जाता है । अगर धरती पर स्वर्ग है तो वह मां के कारण ही है मातृशक्ति की यादगार में ही भारत देश को भारत माता के नाम से जाना जाता है और इसी कारण भारत को विश्व गुरु का दर्जा प्राप्त है। इसका आधार अध्यात्म और संस्कृति है, जिस को पुनः स्थापित करने विश्व परिवर्तन का कार्य करने स्वयं परमपिता परमात्मा स्वयंभू शिव भोलेनाथ वर्तमान संगम युग की बेला पर नारी को शिवशक्ति बनाने के लिए ब्रह्माकुमारी बहनों को निमित्त बना कर स्वर्णिम युग की स्थापना का कार्य कर रहे हैं। अनेक सांस्कृतिक आयोजनों के साथ संपन्न हुए कार्यक्रम में प्रवीण कौरव (अध्यक्ष प्रेस परिषद करेली ),डॉ विश्वनाथ सोनी (राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्णकार समाज),स्वागीता चौहान (अध्यक्ष करणी सेना ),रेखा सोनी (जिला उपाध्यक्ष मां राजराजेश्वरी), कमलजीत कौर ,रोशन सोनी (अध्यक्ष स्वर्णकार समाज करेली),मोना कौरव, राजकुमारी सोनी , संतोष बनवारी , राजकुमारी सोनी( पार्षद )सहित अनेक गणमान्य नागरिक और मातृ शक्तियों ने अपनी उपस्थिति दी।  अंत में 15 मिनट राजयोग की अनुभूति के साथ उपस्थित अतिथियों को प्रभु सौगात भेंट की गई और प्रभु प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें