ग्वालियर :ब्रह्माकुमारीज़ के व्यापार एवं उद्योग प्रभाग द्वारा CAIT ग्वालियर के पदाधिकारियों के लिए स्नेहमिलन एवं सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित

0
135

ख़ुशी का रिमोट कंट्रोल स्वयं के पास रखे तब जीवन जीने का आनंद ही कुछ और है – ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदी

ग्वालियर,लश्कर,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की सहयोगी संस्था राजयोग एज्युकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के व्यापार एवं उद्योग प्रभाग द्वारा कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ग्वालियर के पदाधिकारियों के लिए स्नेहमिलन एवं सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया |

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ग्वालियर के अध्यक्ष श्री दीपक पमनानी, संयुक्त अध्यक्ष श्री मुकेश जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री गोपाल जैसवाल, महामंत्री श्री मनोज चौरसिया, ब्रह्माकुमारीज लश्कर केंद्र प्रभारी बी.के. आदर्श दीदी, बी के डॉ. गुरचरण भाई और बी के प्रहलाद उपस्थित थे |

इस अवसर पर CAIT  के उपाध्यक्ष श्री जे.सी गोयल, श्री मयूर गर्ग, सयुंक्त सचिव श्री अमित अरोरा, आंकेक्षक श्री हरि ओम चौरसिया, प्रवक्ता श्री नीरज चौरसिया, श्री अंशुल गुप्ता, सोशल मीडिया प्रभारी श्री प्रतीक अग्रवाल एवं कार्यसमिति सदस्य श्री अजय चोपड़ा, श्री आकाश जैन, श्री मनोज अग्रवाल, श्री नितिन गोयल, श्री तालिब खान, कार्यकारिणी सदय श्री दिनेश कुमार बंसल, श्री राजेंद्र मल्होत्रा, श्रीमती साधना शांडिल्य,  प्रिया दास सहित अन्य लोग उपस्थित थे |

कार्यक्रम की शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । तत्पश्चात ब्रह्माकुमार डॉ. गुरचरण भाई ने सभी का स्वागत अभिनंदन किया, साथ ही संस्था का परिचय देते हुए संस्था के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर हो रही गतिविधियों को विस्तार से बताया और ब्रह्माकुमारीज़ के व्यापार एवं उद्योग प्रभाग के द्वारा हो रही सेवाओं पर भी प्रकाश डाला। और कही कि संस्था विभिन्न प्रभागों के माध्यम से समाज के हर वर्ग की सेवा में तत्पर है | व्यापार एवं उद्योग प्रभाग पूरे भारत में व्यापारियों के आन्तरिक विकास के लिए कार्य करता है | उसी के अंतर्गत आज यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है |

कार्यक्रम में मनोज चौरसिया ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब हम अपने लिए या अपने परिवार के लिए काम करते हैं तो वह हमारी जिम्मादारी है या कहिए की वह हमारा फर्ज है परंतु आज मैं यहाँ उपस्थित हर एक व्यक्ति से यह कहना चाहूंगा की इस भाग दौड़ भरे जीवन में एक महत्वपूर्ण फर्ज है जो हम सभी अक्सर भूल जाते हैं और वह जिम्मेवारी है हमारे समाज के प्रति । जब हम कुछ अच्छा करते है तो अपने आप ही आंतरिक खुशी और शांति महसूस होने लगती है और कहीं न कहीं हम दुआओं के हकदार भी बनते हैं। ब्रह्माकुमारीज संस्थान भी एक ऐसा ही संस्थान है जो सदैव लोगो की भलाई के लिए कार्यरत है |

कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदी जी ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सृष्टि एक रंगमंच है और हम सभी अभिनयकर्ता हम सभी को सुंदर रीति से अपना अपना रोल प्ले  करना चाहिए |  देखो सबको चलो सबके साथ परंतु किसी भी बात में स्वयं को अटकाना नही है, स्वयं को डिटैच रखना है । तब ही अच्छे से अच्छा रोल निभाने में सक्षम होंगे। आज कहीं न कहीं हमारी खुशी, शांति दूसरो पर निर्भर हो गई है कि यह खुश रहेंगे तो मैं खुश हूं, ये मेरे हिसाब से चलेंगे तो मैं खुश हूं या परिस्थिति मेरे अनुकूल है तो मैं खुश हूं तो रिमोट कंट्रोल दूसरो को थमा दिया है इसलिए आज मानसिक बीमारियां इतनी तेज़ी से बढ़ती जा रहीं है तो आज से सभी पक्का करें कि ख़ुशी का रिमोट कंट्रोल स्वयं के पास रखेंगे| ऐसा करने पर जीवन जीने का आनंद ही कुछ और है ।

आगे श्री गोपाल जैसवाल ने बताया कि इस संस्था का जैसा नाम है यह लोग वैसा ही कार्य कर रहे हैं । आज मेडिटेशन हर एक के जीवन में महत्व रखता है यह हमारी एकाग्रता को, हमारे आत्म बल को बढ़ाता है तो ब्रह्माकुमारीज संस्था जो कार्य कर रही है वो बहुत ही सराहनीय है ।

कार्यक्रम में श्री मुकेश जैन ने कहा कि आध्यात्म का क्षेत्र कहीं भी हो वहां एक अलग ही प्रकार का सुकून और शांति का अनुभव होता है । ब्रह्माकुमारीज संस्था में जो पढ़ाया या समझाया जाता है अगर उसमे से कुछ शब्द भी हम अपने जीवन में उतार ले तो निश्चित ही हमको सदगति प्राप्त हो जायेगी । यह संस्था कई सारे प्रभागों के लिए कार्य करती है और उसमे भी मानव सेवा के हित के लिए यह लोग विशेष रूप से काम करते हैं।

श्री दीपक पमनानी ने सबसे पहले सभी का धन्यवाद किया और कहा कि संस्था का जो व्यापार और उद्योग प्रभाग है उसके सहयोग से कैट टीम के लिए कुछ न कुछ मेडिटेशन ध्यान के सत्र के आयोजन नियमित रूप से करने का प्रयास करेंगे| क्योंकि आज मेडिटेशन की सबसे ज्यादा जरूरत हम व्यापारियों को ही है ।

कार्यक्रम के अंत में आदरणीय दीदी जी के द्वारा कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ग्वालियर के सभी पदाधिकारियों को दुप्पटा ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह और ईश्वरीय सौगात, प्रसाद देकर सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं आभार ब्रह्माकुमार प्रहलाद भाई के द्वारा किया ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें