सम्बलपुर:”Values and Spirituality for better Governance” विषय पर Administrative Campaign का शुभारंभ

0
163

सम्बलपुर,ओडिशा: प्रशासक सेवा प्रभाग तथा ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा रॉयल रिट्रीट,सम्बलपुर में  1 मई 2023 को “Values and Spirituality for better Governance” विषय पर Administrative Campaign का शुभारंभ आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बलपुर विश्वविद्यालय,बुर्ला के कुलपति भ्राता प्रो. बिधु भूषण मिश्र, गंगाधर मेहर विश्वविद्यालय के कुलपति भ्राता प्रो.एन नागराजू , आई.आई.एम, सम्बलपुर के डायरेक्टर भ्राता प्रो. महादेओ जैसवाल तथा दिल्ली से पधारे फैकल्टी बीके विधात्री बहन ,बीके श्वेता बहन और भ्राता बीके सीताराम मीना  उपस्थित रहे। स्वागत नृत्य तथा दीप प्रज्वलन के वाद launching कार्यक्रम का शुभारंभ  हुआ  इस कार्यक्रम में सम्बलपुर के विभिन्न कार्यालय से करीब 200 प्रशासक अधिकारी भाग लेकर लाभान्वित हुए। ब्रह्माकुमारीस सम्बलपुर सब-ज़ोन के मुख्य पार्वती दीदीजी ने कहा की सब-ज़ोन के अन्तर्गत बिभिन्न जिल्ला सम्बलपुर, सोनपुर, बलांगिर , बरगढ़, देवगढ़ तथा बौद्ध सभी जिल्ला में प्रशासकों के लिए इस कार्यक्रम को किया जाएगा, जिसमे दिल्ली से प्रशासक सेवा प्रभाग के फैकल्टी बीके ऊर्मिल बहन तथा बीके नीतिम बहन भी विषेस योगदान करेंगे । इस कार्यक्रम के तहत निम्नलिखित कार्यालय में प्रशासकों की सेवा हेतु  Self Development Leadership, Work life balance, Stress Free Administration, Art of Inspiring Others, Calmness in Crisis, Harmony in Relationships आदी टोपिक्स पर कार्यक्रम रखे गये । 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें