मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरमोकामा: सी०आर०पी०एफ ग्रुप सेन्टर मोकामाघाट में "स्वास्थ्य स्मृद्धि और खुशी का रहस्य"...

मोकामा: सी०आर०पी०एफ ग्रुप सेन्टर मोकामाघाट में “स्वास्थ्य स्मृद्धि और खुशी का रहस्य” हेतु तीन दिवसीय शिविर का आयोजन

मोकामा,बिहार: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय मोकामा सेवाकेन्द्र द्वारा सी०आर०पी०एफ ग्रुप सेन्टर मोकामाघाट में “स्वास्थ्य स्मृद्धि और खुशी का रहस्य” हेतु तीन दिवसीय शिविर का आयोजन  सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। जिसमें ब्रह्माकुमारी के प्रख्यात वक्ता बीके ई० वी० गिरिश भाई ने साकारात्मक चिंतन,संबंधों में मधुरता,जीवन जीने की कला विषय पर विस्तार से चर्चा कर सबको लाभान्वित किया। इस अवसर पर कैम्प के डी.आई.श्री रवीन्द्र भगत,कावा अध्यक्ष श्रीमती नीरू भगत, उपकमाण्डेन्ट(प्रशा०)श्री उपेन्द्र सिंह बीके निशा,बीके ज्योति,बीके रोशनी,बीके विपिन,बीके नमन,साथ-साथ अन्य अधिकारी,अधीनस्थ अधिकारी एवं अन्य रैंक अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments