भीनमाल: दो दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया

0
149

भीनमाल,राजस्थान। ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र एवं युवा प्रभाग भीनमाल द्वारा बच्चों के लिए दो दिवसीय समर कैंप 2023 का आयोजन किया गया ।  जो कि 16 वर्ष तक के बच्चों के लिए है।  इस कार्यक्रम की शुरुआत बीके गीता बहन , आचार्य नरेंद्र जी , नेनाराम जी , शारदा बहन , बीके जगदीश भाई  ने दीप प्रज्वलित करके की । दिया बहन ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया । आचार्य नरेन्द्र जी ने बताया कि समर वेकेशन का मतलब क्या होता है, और इस वेकेशन का हम किस तरह लाभ उठा सकते है। साथ ही राजयोगिनी बीके गीता बहन ने अपने प्रेरणादायक विचारों से बताया की आज के बच्चे मोबाइल और टीवी जेसी लत से शारीरिक और मानसिक बीमारियों को न्योता दे रहे है । जरूरत पड़ने पर हि मोबाइल का सदुपयोग करना चाहिए , जल्दी सोना और जल्दी उठना , माता पिता को प्रणाम करना, शिक्षकों का सम्मान करना, ओर अच्छी संगत मे रहना चाहिए। रोज अपने आपको दिव्य गुणों से सजाना चाहिए और बताया की इस कैंप की गतिविधियां है – बौद्धिक क्लास, मूल्य वर्धक खेल, नृत्य प्रतियोगिता, संगीतमय व्यायाम और सात्विक नाश्ता। माउंट आबू से आये हुए बीके जगदीश भाई ने सभी को संगीत के साथ व्यायाम करवाया और उसका फायदा बताया। शारदा बहन ने भी अपने उद्बोधन में बताया कि कैंप से जो सिखकर जाए. उसे अपने जीवन में जरूर उतारे । कैंप में 100 से  अधिक बच्चों ने भाग लिया अंत मे सभी बच्चो को प्रेमपूर्वक सात्विक नाश्ता कराया गया। कैंप के दूसरे दिन बच्चों के लिए डांस प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमे बच्चों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया विजेताओं को परितोषिक दिया गया। कैंप में भाग लेनेवाले सभी बच्चों को सौगात भी दी गयी ।  इसी बीच कैंप को सफल बनाने के लिए  बिके संध्या बहन, बिके अंजलि बहन, बिके सुमन बहन, बिके कुमुद माता , बिके गणेश भाई, बीके मुकेश भाई , नैना बहन, दिया बहन  ने भी अपनी भूमिका निभाई ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें