आगरा,उत्तर प्रदेश: ब्रह्माकुमारीज आर्ट गैलरी म्यूज़ियम, आगरा द्वारा तनाव प्रबंधन तथा स्पार्क विंग द्वारा चलाए जा रहे “The power of Happiness” विषय पर आगरा की जानी मानी महिलाओं के मुस्कान ग्रुप को, युवा और बच्चों के लिए विशेष सेशन आयोजित किया गया।
आगरा म्यूजियम से बी.के. संगीता बहन ने “स्ट्रेस फ्री लाइफ थ्रू मेडिटेशन” विषय पर कई एक्टिविटीज के द्वारा यह सेशन कराया तथा बताया कि कैसे हम योग (मेडिटेशन) के द्वारा अपने अपना जीवन स्ट्रेस फ्री कर सकते है।
बी के. मधु बहन ने बताया की आज दुनिया का हर मनुष्य शांति चाहता है लेकिन शांति मिली कैसे! जो शांति का सागर परमपिता परमात्मा है उससे कनेक्शन जोड़ने से हम शांति की अनुभूति करते हैं । राजयोग मेडिटेशन के नित्य अभ्यास के द्वारा हम अपने जीवन को खुशनुमा स्ट्रेस फ्री रख सकते हैं।
बी. के. गीताबहन से संस्था का परिचय दे सबको राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया। कार्यक्रम के अंत में सभी को ईश्वरीय ब्लेसिंग कार्ड के साथ टोली दी गई।
मुस्कान ग्रुप ने माउंट आबू में चल रहे राजयोग मेडिटेशन शिविर में जाने का अपना संकल्प किया।








