झोझूकलां (हरियाणा): वर्तमान परिस्थितियों में नर्सिंग सेवा की बहुत आवश्यकता है डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप कहा गया है प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की झोझू कलां शाखा के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में क्षेत्रीय प्रभारी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा में नर्सिंग सेवा का महत्वपूर्ण योगदान है। ब्रह्माकुमारी वसुधा ने कहा कि हर समय 24 घंटे सेवा में तत्पर रहने से कई बार तनाव जैसी स्थिति पैदा होती है तनाव मुक्त रहने तथा धैर्यता से काम करने के लिए आध्यात्मिक शक्ति की आवश्यकता है इसके लिए हम कुछ समय अपने कार्य व्यवहार में आते हुए राजयोग का अभ्यास करें। सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ अभिमन्यु ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज द्वारा यह दिन मनाना वास्तव में नर्सिंग सेवा कर्मियों को अपनी शक्तियों की याद दिलाना है। इस अवसर पर समाजसेवी श्याम लाल गर्ग ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भाग लिया जाता है तथा समाज के हर वर्ग का सर्वांगीण विकास आध्यात्मिक मूल्यों के द्वारा किया जा रहा है जो बड़ा ही सराहनीय कदम है। झोजु कलां सेवा केंद्र प्रभारी ब्रम्हाकुमारी ज्योति बहन ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि हम अपनी सेवाओं में अध्यात्म को शामिल करें तो हर कार्य सहज सफलतापूर्वक हो सकता है वर्तमान समय आध्यात्मिकता की अति आवश्यकता है।डॉ अभिमन्यु SMO, डॉ अम्बिका मेडिकल आफिसर, डॉ अनीता राणा,डॉ मंजेश, मिनाक्षी,जगवंती, सुनीता,सीमा,रेखा, रिंकू,नीलम, विजय, संजू, यशपाल,सतीश सहित समस्त नर्सिंग स्टाफ एवं डॉक्टरस को फूल मालाओं और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मुख पृष्ठ आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर झोझूकलां : अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह