बिजावर: 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर शिव मंदिर पीपलेश्वर वाटिका में कार्यक्रम का सफल आयोजन

0
357

चलो चले हम पेड़  लगाएं, जीवन में खुशहाली लाएं

बिजावर, मध्य प्रदेश: ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बिजावर के द्वारा 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर पीपलेश्वर मंदिर में लगाए फलदार एवं छायादार वृक्ष। वृक्षारोपण करना श्रेष्ठ कर्म है ना की एक सामान्य  कर्म। शास्त्रों में कहा गया है सौ पुत्रों को उत्पन्न करने से ज्यादा एक वृक्ष लगाना सौ पुत्रों को पालन करने बराबर है। अगर एक सामाजिक व्याख्या माने तो वृक्ष हमें छाया देते हैं, एवं पानी को बादलों से खींचते हैं। इसलिए अपने जन्मदिन पर एक वृक्ष जरूर लगाएं और पर्यावरण को हरा-भरा बनाए। उक्त उद्गार जनपद पंचायत के सी ई ओ भ्राता अखिलेश उपाध्याय जी ने व्यक्त किए। कार्यक्रम में उपस्थित रहे नायब तहसीलदार बहन इला खरे जी , भ्राता सरपंच लक्ष्मी तिवारी जी, उप सेवा केंद्र प्रभारी बीके प्रीति बहन, के सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन रहा सफल ।बी के रचना बहन, बीके शिल्पा बहन , बीके छत्रसाल भाई। सभी ने मिलकर वृक्षारोपण कर प्रकृति को हरा भरा रखने का दिया संदेश।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें