सटाना,महाराष्ट्र: 5 जून पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में प्रोग्राम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कृषि अधिकारी समाधान पवार उपस्थित थे. पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया . दीप प्रज्वलन कर परमात्मा की याद में प्रोग्राम किया गया. शुरुआत नृत्य से की गई . बी.के .अंजूलता बहन ने जल जन अभियान कल्पतरू प्रोजेक्ट और योगिक गृह वाटिका के संदर्भ में संस्था के द्वारा की जा रही सेवाओं के बारे में बताया . पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए पहले राजयोग मेडिटेशन से मन और वाणी के प्रदूषण फैलाने से बचने के लिए कहा तथा कृषि अधिकारी समाधान पवार ने मिलेट्स के बारे में जानकारी दी और संस्था द्वारा किए जा रहे सेवाओं की सराहना की. बी.के .दीपमाला बहन ने सभी से जल जन अभियान की प्रतिज्ञा तथा पर्यावरण को बचाने की प्रतिज्ञा करवाई . कृषि अधिकारी के कर कमलों से वृक्षारोपण किया गया. सूत्रसंचालन बी.के. सोनू बहन ने किया.
मुख पृष्ठ आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर सटाना : पर्यावरण दिवस पर दीप प्रज्वलन कर परमात्मा की याद में...