पुणे,महाराष्ट्र: आजादी के अमृतमहोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर” कार्यक्रम के अंतर्गत ब्रह्माकुमारी रविवार पेठ, पुणे शाखा के रजत महोत्सावी वर्ष के निमित्त ५ जून जागतिक पर्यावरण दिन वृक्षारोपण का आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी के रूप मे माननीय श्री तारासिंग (मा. वैज्ञानिक ARDE Pune and DMRL Hyderabad)माननीय श्री अशोक जी घोरपडे (मुख्य उद्यान अधीक्षक पुणे महानगरपालिका) मा. रत्नाकर करडे (सहाय्यक उद्यान अधीक्षक पुणे महानगरपालिका) मा. ढोबळे सर (हॉर्टिकल्चर मिस्त्री पुणे महानगरपालिका)ब्रह्माकुमारी रोहिणी दीदी जीके उपस्थिती मे संपन्न हुआ.
कार्यक्रम में सेवा केंद्र के ब्रह्माकुमार कुमारी भाई बहनों ने हिस्सा लिया और वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न किया.
पुणे: 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया
RELATED ARTICLES