जालंधर, पंजाब। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, आदर्श नगर की संस्थापिका ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी राज दीदी जी की चौथी पुण्य स्मृति के अवसर पर महावीर जैन भवन में एक श्रद्धांजलि समारोह एवं संत समागम का आयोजन किया। इस अवसर पर पंजाब ज़ोन की इंचार्ज राजयोगिनी प्रेम दीदी जी, राजयोगिनी उत्तरा दीदी जी और माउंटआबू आए हुए राजयोगी भ्राता प्रकाश भाई जी, राजयोगिनी कुलदीप दीदी जी कटक से, दिव्य ज्योतिजागृति संस्थान से साध्वी दिवेशा भारती, साध्वी पल्लवी भारती, बाईजी निर्वैर सहजानंद आनंदपुर वाले, संत बलबीर सिंह सीचेवाल जी मेम्बर राज्यसभा की तरफ़ से संत सुखजीत सिंह जी उपस्थित रहे। इस समागम में श्री शीतल विज मुख्य सम्पादक सवेरा ग़्रुप एवम् प्रधान श्री देवी तालाब मंदिर प्रबंधक कमेटी, श्री सुशील रिंकु जी मेम्बर पार्लियमेंट, श्री मनोरंजन कालिया पूर्व कैबिनेट मंत्री, श्री रज़िंदर बेरी पूर्व विधायक, श्री के डी भंडारी पूर्व विधायक, श्री जगदीश राजा जी पूर्व मेयर, श्री कमलजीत सिंह भाटिया पूर्व सीनीयर डिप्टी मेयर, पूर्व काउंसलर जसपाल कौर भाटिया, वेद मरवाहा, विनीत चड्डा, डॉक्टर सुषमा चावला (President Of IMA & Rotary Club Jalandhar, Renowned Gynecologist), श्री नरेश मित्तल लवली ग़्रुप, अमरजीत सिंह, ज़िला अटोरनी अनिल बोपराय आदि सहित शहर के अनेक विशिष्ट पदाधिकारी, पंजाब एवं हिमाचल से आए बहुत से भाई बहनों ने राज दीदी जी को भाव भीनी श्रद्धांजलि एवं श्रद्धासुमन अर्पित किये।इस अवसर पर सुशील रिंकु ने कहा आदरणीय राजदीदी त्याग तपस्या सेवा एवं ममता की प्रति मूर्ति थी उनका लगाया हुआ बीज आज एक वृक्ष का रूप धारण किए हुए है जिसकी शाखाएँ पूरे भारत में फैली हैं और जन जन को आत्मा और परमात्मा का आध्यात्मिक संदेश दे रही हैं। इस अवसर पर प्रेम दीदी ने कहा राज दीदी का बाल्यकाल से ही रूहानियत की ओर झुकाव था उन्होंने तन मन धन समय और श्वास समाज की सेवा में लगाया।उन्होंने कहा समाज में व्याप्त दुःख दर्द अशांति हमारे अपने ही मन की विकृतियों विकारों के कारण है इसलिए पहले हमें स्वयं को परिवर्तन करना होगा तभी हम समाज व विश्व परिवर्तन कर सकते हैं।ये तभी होगा जब हम अपने आप को परम पिता परमात्मा को याद में रह अपने विकारों को नष्ट कर पवित्र जीवन शैली अपनायें। उन्होंने कहा पवित्रता सुख, शांति एवं समृद्धि की जननी है।राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी संधीरा बहन एवं राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी विजय बहन की अध्यक्ष्ता में ये कार्यक्रम सुसंपन्न हुआ।
राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी आदरणीय राज दीदी जी की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित संत समागम में पहुंचे सांसद सुशील रिंकू जी को ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित करते हुए आदर्श नगर, जालंधर सेवाकेंद्र प्रभारी राजयोगिनी संधिरा बहन एवं राजयोगिनी विजय बहन और अन्य।
राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी आदरणीय राज दीदी जी की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित संत समागम में पहुंचे “दैनिक सवेरा” के मुख्य संपादक श्री शीतल विज जी को ईश्वरीय सौगात दे कर सम्मानित करते हुए आदर्श नगर, जालंधर सेवाकेंद्र प्रभारी राजयोगिनी संधिरा बहन एवं राजयोगिनी विजय बहन और अन्य।