रीवा, मध्य प्रदेश : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा रीवा संभाग स्थित सभी वरिष्ठ मुख्य चिकित्सकों का सम्मान मेडल एवं सम्मान पत्र भेंट करके किया गया । यह सम्मान ब्रह्मा कुमारीज संस्थान रीवा की क्षेत्रीय मुख्य संचालिका राजयोगिनी बीके निर्मला दीदी के निर्देशन में किया गया । इस कार्यक्रम में कार्यक्रम के संयोजक बीके प्रकाश द्विवेदी एवं ब्रम्हाकुमारी बहनों जिसमें बीके ज्योति बहन ,बीके उर्मिला बहन ,बीके मानसी बहन, बीके अंजुला बहन एवं बीके सुभाष भाई सहित संस्था के मुख्य पदाधिकारियों के द्वारा वरिष्ठ चिकित्सकों को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर सभी चिकित्सक काफी अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे और कहा कि हमारे जीवन में सेवा का प्रति फल सब की दुआएं और सबका स्नेह व अपनत्व है ।हमारा कार्य सेवा करना और सभी को परमात्मा की याद में स्वस्थ जीवन* का दान देना है। और नशा मुक्त, निरोगी समाज बनाने में अपना पूर्ण योगदान देना है ।















