बड़ौदा: पुलिसकर्मियों के लिए शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य और स्व नियंत्रण विषय पर राजयोग सत्र आयोजित किया गया

0
179

बड़ौदा,गुजरात: ब्रह्माकुमारीज अटलादरा ब्रांच के माध्यम से जून माह में एक अनोखी पहल की गई जिसमें बड़ौदा पुलिस की ओर से कमिश्नर ऑफ पुलिस डॉ शमशेर सिंह जी डीसीपी जी एवं एसीपी कमलेश वसावा जी की अनुमति और सहयोग के साथ सेवाकेंद्र में 50-50 पुलिसकर्मियों के लिए शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य और स्व नियंत्रण विषय पर 15-15 दिनों के लिए 2 राजयोग सत्र आयोजित किए गए. 
साथ ही वडोदरा पुलिस की शी टीम की 50 महिला पुलिस कर्मियों एसीपी राधिका जी के सहयोग से राजयोग सत्र का आयोजन किया गया. जिन सभी सत्रों का समापन दिनांक 15 जुलाई को सीपी महोदय एसीपी डीसीपी महोदय एवं सी टीम डीसीपी राधिका जी की उपस्थिति में किया गया। जिसमें राजयोग सत्र में शामिल पुलिसकर्मी अपने परिवार सहित शामिल हुए और इतने दिनों में राजयोग से उन्होंने अपने जीवन में जो भी सकारात्मक अनुभव किए वह सबके साथ साझा किए और विशेष रूप से सभी ने अपना यह अनुभव सुनाया कि हमने राजयोग के द्वारा अपने अंदर शांति और सकारात्मकता की वृद्धि का अनुभव किया जिससे हमारे क्रोध और तनाव की मनोदशा में बहुत सुधार आया। क्योंकि पुलिस डिपार्टमेंट को काफी कठिन परिस्थितियों में जिम्मेदारी के साथ काम करना होता है. इसलिए अक्सर क्रोध और तनाव का स्तर बढ़ जाता है जिसमें राजयोग सत्र हमारे लिए बहुत सकारात्मक अनुभव रहा। 
पुलिस टीम के परिवार के सदस्यों ने भी स्वीकार किया कि राजयोग सत्र के दौरान घर पर भी उनके स्वभाव में उन्होंने परिवर्तन का अनुभव किया। कार्यक्रम में बीके अरुणा दीदी जी ने सभी को निरंतर राजयोग का अभ्यास करते रहने और सेवाकेंद्र पर निरंतर आने के लिए शुभकामनाएं और निमंत्रण दिया और सीपी महोदय डॉ शमशेर सिंह जी ने अपने उद्बोधन में सभी को राजयोग के साथ अपने खान-पान और दिनचर्या को अनुशासित करते हुए अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को अच्छे से अच्छा बनाने के दृढ़ संकल्पित होने का प्रेरक उद्बोधन दिया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें