मन शक्तिशाली होता है तो परिस्थिति बन जाती है अवसर- ब्रह्मा कुमार नारायण भाई
अलीराजपुर ,मध्य प्रदेश। जब मन कमजोर होता है_तब परिस्थिति बन जाती है_ समस्या__जब मन संतुलित स्तिथि मे है तब परिस्थिति बन जाती है_चुनौती__और जब मन शक्तिशाली होता है__तब परिस्थिति बन जाती है_अवसर।
शांत और शक्तिशाली मन हमेशा अपनी समस्याओं में सफलता प्राप्त करता है। हमें प्रतिदिन सवेरे उठते ही मन को एकाग्र करने के लिए राजयोग का अभ्यास मन को शांत वह बुद्धि को शक्तिशाली एकाग्र चित्त बना देता है यह विचार इंदौर से पधारे जीवन जीने की कला के प्रणेता ब्रह्माकुमार नारायण भाई ने शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मणी में छात्र छात्राओं को भारत सरकार के द्वारा G-20 कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को सशक्त व नशा मुक्त बनाने के अवसर पर कही। इस अवसर पर ब्रम्हाकुमारी ज्योति बहन ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा युवाओं के लिए health, wellbeing, sports agenda for youth” के अंतर्गत सभी युवाओं को 4 बातों समय, सम्बन्ध, संकल्प एवं स्वास्थ्य में विशेष ध्यान देने की बात कही। इन चार बातों का ध्यान रख कर युवायें आगे बढ़ सकते हैं। स्वास्थ के प्रति भी युवाओं को जागरूक किया और कहा कि जब हमारा तन तंदुरुस्त रहेगा तभी हमारा मन खुश रह पाएगा और हर कार्य में सफल हो सकेंगे।
हमारे शरीर को स्वस्थ रखना बहुत आवश्यक है। हमारा स्वास्थ अच्छा होने से हमारा मन भी बहुत अच्छा रहता ही किंतु यदि हमारा चिंतन सही नही है तो हमारा आचरण भी सही नही होगा। शरीर को योग प्राणायाम के द्वारा स्वस्थ बनाए साथ ही साथ मस्तिष्क, चिंतन और सोच को श्रेष्ठ बनायें। इसके लिए ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा दिखाए जाने वाले राजयोग का अभ्यास जरूर करें।
विद्यालय प्रिंसिपल गिरधर ठाकरे जी ने बताया ने सभी को कहा कि हमे अपने स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखना चाहिए पौष्टिक आहार खाना चाहिए और योग व प्राणायाम करना चाहिए इनके साथ ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा सिखाये जाने वाले राजयोग का अभ्यास करें।
भ्राता अरुण भाई ने सभी को युवाओं को कहा कि भारत देश सबसे अमीर देश हैं क्योंकि यहाँ के युवा सबसे अधिक होने के साथ साथ स्वस्थ और संकल्पित है। बताया कि हमारे अंदर विभिन्न केमिकल उत्पन्न होते हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद भी होते हैं और नुकसानदायक भी होते हैं, और यह हमारी भावनाओं से उत्पन्न होते हैं। स्वस्थ रहने के लिए शुभ भावना रखनी चाहिए। ब्रह्मा कुमार नारायण भाई ने सभी छात्र छात्राओं से नशा मुक्त जीवन अपनाने के लिए हाथ खड़ा करा कर प्रतिज्ञा कराई गई।
इसके बाद बूटा सिंह बामनिया के द्वारा सभी का आभार प्रदर्शन किया गया। सभी इस कार्यक्रम से बहुत खुश हुए और आगे भी युवाओं के लिए कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।