बाढ़,बिहार: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बाढ़(पटना) शाखा द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर बाढ़ रेलवे स्टेशन परिसर में चित्र प्रदर्शनी द्वारा जागरूक अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्टेशन मैनेजर जे पी सिंह, स्टेशन मास्टर उपन्यास कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। शाखा प्रभारी बी के ज्योति ने बताया तंबाकू से मुंह का कैंसर, फेफड़ों और सांस की बीमारी होती है। उन्होंने कहा कि युवा इस देश को नशे से बचा सकते हैं। युवाओं को स्वयं नशे से दूर रहकर समाज में एक नई क्रांति लानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज देश में नशे का व्यापार लगातार बढ़ रहा है जिसके कारण युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। बी के विपिन ने कहा कि सबसे श्रेष्ठ नशा है, परमात्मा के नाम का नशा जो हमारे वर्तमान और भविष्य दोनों को सुधार सकता है। प्रोग्राम में तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में अवगत कराया गया।