मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरझोझूकलां: स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

झोझूकलां: स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

झोझूकलां (हरियाणा): राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबास में 77 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर झोझूकलां सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन को बतौर विशिष्ट अतिथि आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर सरपंच सुधीर शर्मा, ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन, प्राचार्य यशपाल यादव आदि ने राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराया । 

             ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने कहा कि आज हम वीर शहीदों के कारण आजाद भारत का आनंद ले रहे हैं और इसकी आजादी को बनाए रखना हम सभी का परम कर्तव्य है उन्होंने कहा आज आवश्यकता है भारत को वसुधैव कुटुंबकम की भावना में बांधने की और यह आध्यात्मिकता के द्वारा ही संभव है अध्यात्म के बल से ही भारत देश पुनः विश्व गुरु कैलाश सकता है।  सरपंच सुधीर शर्मा व प्राचार्य यशपाल यादव ने ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के द्वारा वीर शहीदों को याद किया। विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों सहित सभी ने भारत की एकता और अखंडता बनाए रखने वह तिरंगे की आन बान शान का सम्मान रखने की दृढ़ प्रतिज्ञा भी की।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments