कादमा: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चांदवास में 77 वें स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ बनाया गया

0
258

कादमा(हरियाणा): राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चांदवास में 77 वें स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ बनाया गया। जिसमें ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन को बतौर विशिष्ट अतिथि आमंत्रित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर श्री सत्यव्रत श्योराण व विशिष्ट अतिथि ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन, प्राचार्य हरिकिशन राणा ने राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने कहा कि आज हम अंग्रेजों की गुलामी से तो आजाद हो गए लेकिन अपने अंदर व्याप्त ईर्ष्या द्वेष घृणा आदि विकारों के गुलाम है आज आवश्यकता है हमें अपने भारत देश को नैतिक चारित्रिक व आध्यात्मिक मूल्यों से सुसज्जित कर वसुधैव कुटुंबकम की भावना पैदा कर पुनः विश्व गुरु बनाने की वह आध्यात्मिकता के द्वारा ही संभव है। ब्रिगेडियर सत्यव्रत श्योराण ने कहा की हम वीर शहीदों के बलिदानों के कारण आज खुली हवा में सांस ले रहे हैं इस आजादी को बनाए रखना हम सभी का परम कर्तव्य है। स्कूल प्रबंधक कमेटी विद्यालय स्टाफ ने ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। प्राचार्य हरिकिशन राणा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें