मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरइंदौर: रक्षा बंधन का त्यौहार रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित किया गया

इंदौर: रक्षा बंधन का त्यौहार रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित किया गया

इंदौर ,न्यू पलासिया ,मध्य प्रदेश। ओम शांति भवन ,रक्षा बंधन का त्यौहार रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी ब्रह्मा कुमार नारायण भाई धार्मिक प्रभाग के जोनल कोऑर्डिनेटर ने जवानों को  रक्षाबंधन का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि रक्षा बंधन भाई-बहन के परम पवित्र प्रेम का प्रतीक है। वर्तमान परिवेश में देखें तो आज प्रत्येक व्यक्ति को रक्षा की जरूरत है। हमें खुद की रक्षा करना होगी बुरे विचारों, बुरी भावनाओं, नकारात्मक संकल्पों से। साथ ही आज के दिन सभी संकल्प लें कि माताओं, बहनों और बेटियों के सम्मान की रक्षा करेंगे, उनका आदर करेंगे। यदि हर बहन अपने भाई से यह संकल्प कराए तो देश-दुनिया से बुराई और अपराध दूर हो जाएंगे। जरूरत है तो सिर्फ सोच बदलने की।

परमात्मा बांधते हैं पवित्रता का बंधन- सेवाकेंद्र प्रभारी बीके प्रमिला दीदी ने कहा कि परमात्म इस धरा पर आकर हमें पवित्रता का रक्षा सूत्र बांधते हैं। परमात्मा कहते हैं कि मेरे बच्चों तुम एक जन्म मेरे बताए मार्ग पर चलो, पवित्रता का बंधन बांधो तो तुम्हें जन्मोंजन्म के लिए सुखमय दुनिया का राज्यभाग्य दूंगा। रिजर्व पुलिस के पुलिस निरीक्षक दीपक पाटिल ने अपने संबोधन में बताया कि आप सभी रक्षाबंधन के त्योहार पर घरों पर नहीं पहुंच पाते हैं ब्रह्माकुमारी बहने आप सभी के मध्य पहुंचकर रक्षा सूत्र बांधकर भाई-बहन के प्यार की महसूसता कराती है ।इससे एक अपनापन महसूस होता है ।रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन के आपसी प्यार का प्रतीक है। ब्रह्माकुमारी संस्थान समाज में एक आदर्श समाज की स्थापना का श्रेष्ठ कार्य कर रही है ।कार्यक्रम में सहायक पुलिस निरीक्षक सीमा बहन व अनेक कांस्टेबल उपस्थित थे। कार्यक्रम में 95 कांस्टेबल और पुलिस स्टाफ को राखी बांधी गई उनसे प्रतिज्ञा भी कराई गई बुराइयों को छोड़ने की अच्छाइयों को धारण करने की।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments