कादमा: ड्रग फ्री हरियाणा साइक्लोथाॅन साइकिल यात्रा का स्वागत

0
170

कादमा (हरियाणा): नशा समाज को दीमक की तरह से खोखला कर आपसी संबंधों को तोड़ता है वास्तव में नशा नाश की जड़ है यह उदगार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की झोझूकलां-कादमा शाखा द्वारा हरियाणा सरकार द्वारा ड्रग फ्री हरियाणा थीम को लेकर चल रही साइकिल यात्रा साइक्लोथाॅन के बिन्द्रावन पहुंचने पर स्वागत करते हुए क्षेत्रीय प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने व्यक्त किए। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन, ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन सहित ब्रह्मा कुमार भाई बहनों ने  साईकिल यात्रियों का तिलक, फूल मालाओं पटका पहनाकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। हरियाणवी ड्रेस पहने छोटे बच्चों ने पुष्प देकर यात्रियों का अभिनंदन किया जो विशेष आकर्षण का केंद्र था। ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने कहा कि साइक्लोथाॅन के द्वारा दिया जा रहा नशा मुक्ति का संदेश से अवश्य ही सकारात्मक परिणाम आएंगे। और आज हम सभी का दायित्व है भारत की नींव युवा पीढ़ी को नशे के चंगुल से बचाना तभी हम नशा मुक्त हरियाणा, नशा मुक्त भारत तथा एक श्रेष्ठ व स्वर्णिम भारत की कल्पना कर सकते हैं। झोझूकलां सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने कहा कि आज आवश्यकता हम सभी को सकारात्मक चिंतन के द्वारा आंतरिक शक्तियों के बढ़ाने की है और यह आध्यात्मिकता के द्वारा ही संभव है क्योंकि जब हम आंतरिक रूप से कमजोर होते हैं तो नशे की प्रवृत्ति की तरफ बढ़ते हैं। नशा व ड्रग से बचने के लिए मेडिटेशन राजयोग एक रामबाण का काम करता है जो कि इस ग्रामीण क्षेत्र में कई भाई बहनों के जीवन बदलने का काम किया है। इस अवसर पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी मनोज कुमार, उपमंडल अधिकारी नागरिक सुरेश दलाल, नफे सिंह सरपंच बिन्द्रावन, पिचौपा खुर्द पूर्व सरपंच दयानंद, विजेंद्र सिंह, मुख्य अध्यापक विनोद सांगवान सूबेदार रोहताश सांगवान कृष्ण कुमार आदि के साथ-साथ पुलिस अधिकारी तथा अन्य जिला प्रशासन के अधिकारी वी साइकिल यात्री उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें