आमगाँव बड़ा: बेटी दिवस के अवसर पर देश की शान बेटियां विषय पर आध्यात्मिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया

0
369

आमगाँव बड़ा,मध्य प्रदेश।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र में बेटी दिवस के अवसर पर देश की शान बेटियां विषय पर आध्यात्मिक मिलन समारोह का आयोजन किया गयाl

ब्रह्माकुमारी वर्षा दीदी जी की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बहन श्रीमती शीलू पसारी( प्रिंसिपल विवेकानंद हायर सेकेंडरी स्कूल आमगांव बड़ा) एवं बहन वर्षा पसारी (शिक्षिका) उपस्थित रहे ,आदरणीय ब्रह्माकुमारी दीदी जी द्वारा मुख्य अतिथियों का तिलक लगाकर फूल गुलदस्ते द्वारा स्वागत किया गया lकार्यक्रम का शुभारंभ बाल कलाकारों द्वारा स्वागत नृत्य एवं मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया कार्यक्रम में 35 से अधिक बेटियाँ एवं उनके परिवार के सदस्य उपस्थित रहेl

 ब्रह्माकुमारी वर्षा दीदी जी ने कहा की बेटियाँ परिवार की ही नहीं हमारे देश की शान हैं बेटियाँ हमेशा से ही श्रेष्ठ मानी गई हैं परमात्मा भी विश्व परिवर्तन का कार्य कन्याओं (ब्रह्माकुमारीयों) के माध्यम से करा रहे हैं ,आज धर्म से लेकर राजनीति तक, शिक्षा से लेकर सुरक्षा तक कोई भी क्षेत्र हो बेटियाँ परिवार और देश का नाम रोशन कर रही हैं बस आवश्यकता है थोड़ी सी सावधानी की जहाँ एक तरफ विज्ञान के साधन हमारा जीवन आसान बना रहे हैं तो  उनके गलत इस्तेमाल से हम परेशानियों के शिकार भी हो सकते हैं आज शिक्षा में सभी को मोबाइल अनिवार्य हो गए हैं लेकिन हमें ध्यान रखना होगा कि इनका उपयोग सही और सीमित होl

बहन शीलू पसारी (प्रिन्सिपल)ने अपने संबोधन में कहा कि आज बेटियाँ हर क्षेत्र में आगे आ रही हैं और अपने माता-पिता, परिवार और अपने देश का नाम रोशन कर रही हैं बस कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता की आवश्यकता है जिससे बेटियों को पंख मिल सके और वो भी सही दिशा में ऊँचाई प्राप्त कर सके l

बहन वर्षा पसारी (शिक्षिका) ने बेटी दिवस की शुभकामना देते हुए कहा की आज बेटियों के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है शिक्षित होना है अगर बेटी शिक्षित होगी तो वो आत्मनिर्भर जीवन जी सकेगी l

भाई बहनो ने भी बेटियों को बधाई देते हुए शुभकामनायें प्रेषित की l कार्यक्रम के दौरान बालकलाकारों द्वारा नृत्य प्रस्तुति भी की गयी उसके पश्चात ब्रह्माकुमारी वर्षा दीदी द्वारा अतिथियों को ईश्वरीय सौगात एवं प्रभु प्रसाद भेंट की गई l

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें