कुरुक्षेत्र: यूआईटी में “स्टडी टेक्निक विषय पर इंजीनियरिंग छात्रों के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया

0
487

कुरुक्षेत्र,हरियाणा: यूआईटी में “स्टडी टेक्निक विषय पर इंजीनियरिंग छात्रों के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। यह प्रोग्राम यूआईटी के डायरेक्टर प्रोफेसर सुनील ढींगरा की प्रेरणा से आयोजित हुआ। इस प्रोग्राम में मुख्य वक्ता प्रोफेसर मुकेश और मेडिटेशन एक्सपर्ट चित्रा बहन जयपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से पधारे। इस प्रोग्राम का मुख्य विषय” स्टडी तकनीक” विषय पर प्रोफेसर मुकेश ने सभी बीटेक के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को बताया कि पढ़ाई में तनाव मुक्त होने के परीक्षा में कैसे हम सफलता प्राप्त कर सकते हैं। उसके बहुत सुंदर टिप्स दिया कि आज के समय में विद्यार्थी सोशल मीडिया मोबाइल व्हाट्सएप इन पर अपना ज्यादा समय लगाता है। जिसके कारण परीक्षा नजदीक होती है तब बच्चों को विद्यार्थियों को तनाव हो जाता है। तो उन्होंने बताया कि अगर हम अपने टाइम टेबल को सेट करें। और टाइम अनुसार कार्य करें तो सफलता जल्दी मिल सकती है।

उसके साथ-साथ अगर अपने जीवन में मेडिटेशन को बनाए जिससे हम मानसिक और शारीरिक बैलेंस बना रहता है। एकाग्रता बढ़ती है जिससे हम कम समय में भी ज्यादा पढ़ाई कर सकते हैं।

इस अवसर पर मेडिटेशन एक्सपर्ट चित्रा बहन नेसभी बच्चों को एकाग्रता की एक्टिविटी कराई और इसके साथ सभी ने मेडिटेशन का अभ्यास किया और गहन शांति की अनुभूति की

इस कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर असिस्टेंट UIET डॉक्टर अमित गुप्ता के द्वारा हुआ।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर दिव्या भाटिया, पंकज शर्मा, मिस्टर हरनेक सैनी,नरेंद्र, बीके मधु ,बीके करण भाई , संजोयिका, डॉ अमित गुप्ता उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें