अजमेर: संभाग की क्षेत्रीय संचालिका शांता दीदी जी के ईश्वरीय ज्ञान के प्लेटिनम जुबली सेलिब्रेशन तथा डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मान

0
382

अजमेर,राजस्थान: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारका नगर शिव वरदान की ओर से आदरणीय राजयोगिनी शांता दीदी जी के ईश्वरीय ज्ञान के प्लेटिनम जुबली सेलिब्रेशन कार्यक्रम में त्रि दिवसीय खुशियों की अमृत धारा उत्सव के अंतर्गत प्रथम दिवस श्रीमद् भगवत गीता की राह वाह जिंदगी वाह पब्लिक प्रोग्राम, दूसरे दिन विशेष शोभायात्रा निकाली गई जिसमे कलशधारी माताए घोड़े ऊंट और बैंडबाजे के साथ  रथ पर सवार ब्रह्माकुमारी उषा दीदीजी और शान्ता दिदिजी  विराजमान रही।

अजमेर दक्षिण विधायक वासुदेव देवनानी जी और पार्षद आतिष माथुर जी  द्वारा हरी झंडी देकर यह शोभायात्रा पंचशील सेवा केंद्र पर समापन की गई तत्पश्चात रामायण  ब्राह्मणों की संगम की गाथा ब्रह्माकुमार कुमारी भाई बहनों के लिए तपोभूमि में आयोजित में 40 वर्ष से पुराने बी के भाइयों को भी द्वारका नगर सेवाकेंद्र संचालिका बी के रुपा बहन ने सम्मानित किया।

और तीसरे दिन दी रोल ऑफ़ मेडिटेशन इन हारमोनियस रिलेशनशिप विषय पर  शहर के प्रतिष्ठित लोगों के लिए लिए द्वारका नगर शिव वरदान में संगोष्ठी रखी गई इसके अंतर्गत मेरवाड़ा पैलेस अजमेर में सद्गुरु इंटरनेशनल ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट राजा थारानी ने गुलदस्ता भेंट कर विश्वविख्यात वक्ता राजयोगिनी बीके उषा दीदी जी का स्वागत किया इस अवसर पर हजारों लोगों की उपस्थिति में अजमेर संभाग की क्षेत्रीय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शांता दीदी जी को दी थेम्स इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी पेरिस की ओर से डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया इस अवसर पर दी थेम्स इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के प्रो वाइस चांसलर रिपु राजन सिन्हा ब्रह्मा कुमारीज नीमच क्षेत्र से सुरेंद्र भाई जी एवं सविता दीदी जी, सीआरपीएफ कमांडेंट महेश प्रकाश, कॉन्वेंट स्कूल प्रिंसिपल अनुष्का, लायंस क्लब अध्यक्ष सीमा पाठक एवंसर्वधर्म मैत्री संघ के प्रकाश जैन अजमेर उत्तर विधायक का अनीता भदेल जी आदि उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में अपने सुमधुर गीतों द्वारा सुप्रसिद्ध गायिका डॉक्टर दामिनी जी ने समा बांधा दूसरे दिन के कार्यक्रम में भी अजमेर संभाग के सभी बीके भाई बहने एवं सभी सेवा केंद्र से पधारी हुई टीचर्स बहनों ने रंगारंग कल्चरल प्रस्तुतियों के साथ राजयोगिनी शांता दीदीजी के प्लेटिनम जुबली को सेलिब्रेट किया।

इस अवसर पर 15 फ़ीट की माला पहनकर दीदीजी का स्वागत किया गया।  शिव वरदानभवन द्वारका नगर में आयोजित संगोष्ठी में राजयोगनी उषा दीदीजी के द्वारा संबंधों के सद्भावना में मेडिटेशन के रोल को  समझते हुए कार्यक्रम के शुभारंभ में  *सेंट्रल जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल जी डिप्टी कमांडेंट सीआरपीएफ संतोष कुमार जी रीजनल कॉलेज प्रिंसिपल सी शर्मा जी सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी रूपा आदरणीय राजयोगिनी शांता दीदी जी और उषा दीदी जी द्वारा दीप प्रज्वलन हुआ ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का परिचय बीके ऋषभ द्वारा दिया गया। बी के जितेंद्र और योगिता बहन ने तिलक और गुलदस्ते से आगन्तुको का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने किया कार्यक्रम के पश्चात सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात एवं ईश्वरीय प्रसाद वितरित किया गया|

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें