दिल्ली। पश्चिम विहार दिल्ली स्थित रेडिसन ब्लू होटल के मैपल गोल्ड परिसर में पश्चिम विहार ऐ-3 सेवाकेंद्र की 3 बी.के बहनों का सम्मान एवं 6 बहनों का समर्पण समारोह 22 नवंबर 2023 को मनाया गया। इस समर्पण समारोह में करीब 800 भाई बहनों ने भाग लिया।
राजयोगिनी शुकला दीदी, डायरेक्टर ओ.आर.सी मानेसर एवं डायरेक्टर हरी नगर ,दिल्ली सब जोन; इस समर्पण समारोह की मुख्य शोभा थीं। मधुबन से विशेष रुप से पधारे गायक भानु भाई इस कार्यक्रम का आकर्षण थे।पश्चिम विहार सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के सुषमा दीदी एवं वरिष्ठ भाई बी.के रमेश के कुशल नेतृत्व में इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ।नेपाल दूतावास के सदस्य व नेपाल नगर पालिका के काउंसलर भ्राता श्री रेवती रमण पौदेल एवं रेडिसन ब्लू होटल के बी.के मनमोहन भाई इस समारोह के मुख्य अतिथि थे।
राजयोगिनी शुक्ला दीदी ने सभी समर्पित होने वाली बहनो को बैज दिऐ।इस दौरान समर्पित होने वाली सभी बीके बहनों ने पूरी सभा के बीच मे ब्रह्माकुमारीज़ की धारणाओं को जीवन मे अपनाने का प्रतिज्ञा पत्र भी पढा और सभी बहनों ने अपनी भावना व्यक्त करते हए कहा कि अब हमारा जीवन शिव पिता पर समर्पित है। हमारा तो एक शिव बाबा दूसरा न कोई। इन बहनों के माता-पिता ने भी प्रतिज्ञा ली। फिर सभी कन्याओं ने मंच पर बने शिवलिंग की परिक्रमा की एवं माला पहनाई। परमात्मा पिता शिव के प्रतीक चिन्ह वाली अंगूठी सभी बहनों को पहनाई गई।राजयोगिनी शुक्ला दीदी ने अपने आशीर्वचन देते हुए कहा कि जीवन वही श्रेष्ठ है जो प्रभु के नाम समर्पित हो जाये। विश्व कल्याण के लिए इन कन्याओं ने जो अपना सर्वस्व आज समर्पित किया है इससे महान कार्य और कुछ भी नही हो सकता।
बीके रमेश भाई ने समारोह मे कविता के माध्यम से सभी को समर्पण का सच्चा अर्थ बताया। धन्य है ऐसे माता पिता जो इन जैसी कन्याओं को जन्म दिया। कार्यक्रम में कुशल मंच संचालन बी.के कमल बहन, नारनौल, ने किया। इस दौरान पश्चिम विहार सेवाकेंद्र के भाई बहनो द्वारा अनेकानेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किये गए।
सम्मान प्राप्त करने वाली बहनें: बी.के सरिता,बी के रेणु,बी.के रीना जो बहनें संस्था में समर्पित हुई उनके नाम : बी.के संजना, बी.के कोमल ,बी.के प्रियंका, बी.के शालिनी,बी.के भावना एवं बी.के संजु बहन।