अलीराजपुर: राजयोग के द्वारा अनेक मानसिक असाध्य रोगों पर विजय का अनुकरणीय उदाहरण

0
323

अलीराजपुर,मध्य प्रदेश। जीवन में सकारात्मक विचारों की सौगात दे रहा है राजयोग मेडिटेशन ।रोजाना बदल रही जीवन शैली के कारण अनेक तरह के मानसिक रोग, तनाव, डिप्रेशन, इनसोम्निया ,हाइपरटेंशन, हाइपरएक्टिव मन आदि रोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है ।इन तमाम बीमारियों व मानसिक, सामाजिक रोगों पर किस तरह सेराजयोग निदान कर रहा है यह मेडिकल साइंस के ऊपर साइलेंस की उपलब्धियां उनके अनुभव से मिल रही है । भ्राता महेंद्र रोधले शासकीय अध्यापक, जिनको सर्वाइकल प्रॉब्लम C1 C2 एवं L4 L5 की बीमारी थी । चलने में तकलीफ एवं कमजोरी महसूस होती थी। उन्होंने इंदौर में वेदांता हॉस्पिटल, बड़ौदा अहमदाबाद पुणे और दिल्ली एम्स से भी ट्रीटमेंट लिया लेकिन उनको सफलता नहीं मिली। 9 अगस्त से ब्रह्माकुमारी से जुड़ने पर अब वह बिना दवाई के काफी रिलैक्स और इंप्रूवमेंट हो रहा है। उनके द्वारा ली जाने वाली दवाइयां बंद कर योग एवं ज्ञान के माध्यम से स्वस्थ महसूस कर रहे हैं यह एक अनुकरणीय उदाहरण है। इसी कड़ी में डॉक्टर कन्हैयालाल शहर के गणमान्य डॉक्टर होते हुए भी उनकी उम्र 78 वर्ष है और उनके जीवन में काफी रोग हाइपरटेंशन, डायबिटीज, अर्थराइटिस प्रॉब्लम व अन्य रोगों से ग्रसित थे । जब उन्होंने ब्रह्माकुमारी राजयोग ज्वाइन किया तब से लेकर के उनके जीवन में काफी परिवर्तन देखने में आया। अब वह स्वस्थ जीवन जी रहे हैं ।आप प्रत्येक दिन बाबा रामदेव का योग आसन प्राणायाम भी कर रहे थे उनसे भी इनको आराम नहीं मिला लेकिन राजयोग के द्वारा उनका संपूर्ण स्वास्थ्य की प्राप्ति हुई। स्थानीय एडिशनल कलेक्टर की पत्नी वंदना अग्रवाल आपको थोड़े दिन ही ब्रह्माकुमारी को जॉइनिंग किया था। आपको भी काफी शारीरिक व मानसिक रोगों से परेशान थी लेकिन जब उन्होंने प्रथम बार शिवानी बहन का प्रोग्राम टीवी पर सुना फिर यहां आकर उन्होंने ब्रह्मा कुमारीज को जॉइनिंग किया तब से उनके जीवन में काफी परिवर्तन देखने को मिला। इन उदाहरण से महसूस होता है कि साइलेंस की शक्ति संसार में सबसे सर्वोच्च शक्ति है। यह कार्यक्रम ब्रह्माकुमारी के महात्मा गांधी मार्ग पर स्थित सभागृह में पब्लिक कार्यक्रम में अपने अनुभव नगर वासियों से साझा करते हुए बताया ।इस अवसर पर इंदौर से पधारे धार्मिक प्रभाग की ज़ोनल कोऑर्डिनेटर ब्रह्माकुमार नारायण भाई ने भी अपने विचार व्यक्त किये।कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रह्माकुमारी माधुरी बहन ने की।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें