मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरबैतूल: ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा तहसील आठनेर में नवरात्रि पर आयोजित झांकी

बैतूल: ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा तहसील आठनेर में नवरात्रि पर आयोजित झांकी

  • 24000 से भी अधिक दर्शकों ने लिया दर्शन का लाभ। 
  • औडियो वीडियो के माध्यम से दिया परमात्मा के अवतरण का संदेश।  
  • शहर के गणमान्य नागरिक सहित कई अधिकारी गण भी दर्शन के लिए पहुंचे । 
  • 108 आरतियों के साथ किया महा आरती का आयोजन । 
  • प्रतिदिन राजयोग का अभ्यास करने वाली कन्याए 20 मीनट तक देती है मूर्ति के रूप मे दर्शन । 
  • ब्रह्माकुमारीज बैतूल द्वारा आठनेर में किया गया झांकी का आयोजन। 

बैतूल,मध्य प्रदेश। ब्रह्मा कुमारीज केबैतूल सेवा केंद्र द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व पर तहसील आठनेर में नो चैतन्य देवियों की झांकी का भव्य आयोजन किया गया । जिसे देखने के लिए तहसील क्षेत्र के 24000 से भी अधिक दर्शक दर्शन करने पहुंचे।  झांकी 19 ऑक्टोबर से 24  ऑक्टोबर तकआठनेर में आयोजित की गई।  जिसके दर्शन के लिए भारी संख्या में भीड़ उमड़ आई । ब्रह्मा कुमारीज बैतूल की संचालिका राजयोगिनी  मंजू बहन जी ने बताया कीआठनेर क्षेत्र में इस झांकी का यह पहला आयोजन है जिसमें लोगों का खासा उत्साह देखने को मिला है। पहले दिन से ही हजारों की संख्या में लोग झांकी के दर्शन के लिए गांव-गांव से तथा शहर के विभिन्न स्थानों सेपहुंचने लगे तथा सभी ने झांकी की प्रशंसा की है। वही झांकी के निर्माण में के निर्देशक रही सारणी से पधारी ब्रह्माकुमारी सुनीता बहन जी ने बताया की इलेक्ट्रॉमैकेनिकल मॉडल के साथ हाइड्रॉलिक्सऔर लाइट साउंड के संयोजक से बनी झांकी में सभी देवियों का विभिन्न प्रकार से प्रगटिकरण दिखाया गया है देवी के रूप मे विराजित  सभी कन्या जो अपने प्रफेशन मे रहते हुए भी नित राजयोग का अभ्यास करती है जिसके कारण ये इतनी स्थिर बैठी रहती है । महिषासुर राक्षस के वध का नाटक सभी केआकर्षण का विषय रहा है । जिससे सभी कोअपनी बुराइयों पर विजय पाने का दिव्य संदेश इस झांकी के माध्यम से मिला है। 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments