नांदेड (महाराष्ट्र): पोखरणी कृषी विज्ञान केंद्र द्वारा आयोजित सेंद्रिय कृषी अभ्यास वर्ग प्रशिक्षण कार्यक्रम में शाश्वत यौगिक खेती और अध्यात्म की आवश्यकता विषय पर मार्गदर्शन करते हुए ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र पूर्णा की मुख्य संचालिका बी के प्रणिता दीदी एवं इस अवसर पर उपस्थित मा.श्री.माधव सर देशमुख, मा.मोरे सर तथा अन्य सभी जैविक खेती करने वाले किसान भाई ।
मुख पृष्ठ आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर नांदेड : शाश्वत यौगिक खेती और अध्यात्म की आवश्यकता विषय पर मार्गदर्शन...