मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरजयपुर : सुखी जीवन एवं सुखी समाज विषय पर कार्यक्रम का आयोजन

जयपुर : सुखी जीवन एवं सुखी समाज विषय पर कार्यक्रम का आयोजन

जयपुर,राजस्थान: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजापार्क सेवाकेंद्र एवं समाज सेवाप्रभाग द्वारा दीपावली स्नेह मिलन, सुखी जीवन एवं सुखी समाज विषय पर  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में उपस्थित (जयपुर सब जोन इंचार्ज)  राजयोगिनी पूनम दीदी जी, (मोटिवेशनल स्पीकर ) बी के ई. वी. स्वामीनाथन भाई जी , (अध्यक्ष राजस्थान राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड) मेजर जनरल आलोक राज , (प्रबंधक निदेशक राजस्थान राज्य सहकारी बैंक) भोमाराम जी, (पुलिस कमिश्नर),जयपुर बीजू जार्ज जोसेफ उपस्थित रहे । 

राजयोगिनी पूनम दीदी ने दीपावली का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि हमें अपनी बुद्धि को ज्ञान रूपी धन से भरपूर रखना है तभी हम जीवन में संपन्नता का अनुभव कर सकते हैं और आत्मा को विकारों से मुक्त कर सच्ची दीपावली मना सकते हैं। 

मुख्य वक्ता बी के ई. वी. स्वामीनाथन भाई जी ने  कहा कि हमें दीपावली को हैप्पी बनाने के साथ-साथ अपनी सोसाइटी को भी हैप्पी बनाना है और उसके लिए हमें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ अर्थात हैप्पी रहना जरूरी है। 

मेजर जनरल आलोक राज जी ने भी अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा की जीवन में खुश रहने के लिए सादा जीवन उच्च विचारों को अपनाना बेहद आवश्यक है।

बीजू जार्ज जोसेफ जी एवं भोमाराम जी ने भी अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।

दीप प्रज्वलन कर दीपावली का उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। सोडाला सेवाकेंद्र संचालिका राजयोगिनी स्नेह दीदी ने राजयोग की गहन अनुभूति कराई। कार्यक्रम का कुशलता पूर्वक संचालन बीके सनुसूईया बहन ने किया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments