मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरसिवनी: सभी महिलाओं के द्वारा उनके पति की विशेषताओं का वर्णन कर...

सिवनी: सभी महिलाओं के द्वारा उनके पति की विशेषताओं का वर्णन कर उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया

सिवनी,मध्य प्रदेश। ब्रह्माकुमारी संस्थान में मनाया गया करवा चौथ- करवा चौथ के अवसर पर शहर की सभी महिलाओं को आमंत्रित कर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दिव्य ज्योति धाम सिवनी में बहुत ही शिक्षाप्रद और मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मनोरंजन और शिक्षाप्रद गतिविधियां कराई गई l सभी महिलाओं के द्वारा उनके पति की विशेषताओं का वर्णन कर उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया l ब्रह्माकुमारी गीता दीदी जी ने करवा चौथ व्रत के आध्यात्मिक अर्थ को समझाते हुए बताया कि जिस तरह महिलाएं भोजन एवं जल का व्रत दृढ़ता से करती हैं , इसी दृढ़ता से यदि अधिक बोलना ,निंदा -चुगली, शक करना, ईर्ष-द्वेष आदि बुराइयों का व्रत  कर ले तो गारंटी है कि घरों में सुख शांति समृद्धि बढ़ेगी, और जहां सुख समृद्धि है वहां रोग, बीमारी ,तनाव के लिए जगह नहीं होगी lऔर जहां तनाव नहीं वहां बीमारियां नहीं ,जहां बीमारियां नहीं वही लंबी उम्र हो सकती है l करवा चौथ  हर एक पति-पत्नी में स्नेह प्यार बढ़ाने का दिन होता हैl इस दिन दोनों एक दूसरे को  गिफ्ट देने की परंपरा है, तो यदि पत्नी अपने पति को उसकी जो आदत पसंद नहीं वह गिफ्ट में पति को दे देंगे और पति अपनी पत्नी को उसकी जो आदत पसंद नहीं वह गिफ्ट में पत्नी को दे देंगे, तब वास्तव में करवा चौथ मनाना सार्थक होगा l साथ ही साथ गीता दीदी जी के द्वारा सभी बहनों को योग साधना करते हुए अपने पति और परिवार की सुख शांति के लिए कुछ सकारात्मक संकल्प कराया l आदरणीय ब्रह्माकुमारी ज्योति दीदी जी ने सभी बहनों को आशीर्वचन प्रदान करते हुए अखंड सौभाग्यवती बनने की विधि बताया और साथ ही साथ सभी को तिलक कर ईश्वरीय प्रसाद प्रदान कियाl कार्यक्रम में उपस्थित सभी बहनों ने महत्वपूर्ण जानकारी को प्राप्त कर खुशी में नृत्य भी किया l इस कार्यक्रम का लगभग 120 बहनों ने लाभ लिया l

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments